एडमिशन प्रक्रिया को ले बीडी कॉलेज में छात्रों का हंगामा

पटना : बीडी कॉलेज में शुक्रवार विभिन्न छात्र संगठनों ने जम कर हंगामा और तोड़फोड़ किया. छात्रों ने कॉलेज में ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया पर सवाल उठाये. हंगामा काफी देर तक होता रहा और कॉलेज में एडमिशन प्रक्रिया काफी देर तक बाधित रही. इसके बाद छात्रों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने स्थानीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2017 9:41 AM
पटना : बीडी कॉलेज में शुक्रवार विभिन्न छात्र संगठनों ने जम कर हंगामा और तोड़फोड़ किया. छात्रों ने कॉलेज में ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया पर सवाल उठाये. हंगामा काफी देर तक होता रहा और कॉलेज में एडमिशन प्रक्रिया काफी देर तक बाधित रही.
इसके बाद छात्रों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए कॉलेज प्रशासन ने स्थानीय थाना को जानकारी दी. इसके बाद पुलिस कैंपस पहुंच तक छात्रों के हंगामे को शांत कराया. छात्रों से पुलिस प्रशासन के साथ कॉलेज प्रशासन को भी अपनी मांगों की लिखित जानकारी दी. छात्रों ने अपनी मांग रखते हुए कहा कि ऑनलाइन एडमिशन संबंधित समस्या का निवारण किया जाये. बीडी कॉलेज में एनएसएस को सक्रिय किया जाये. जल की उचित व्यवस्था की जाये. एमबीए का एडमिशन बिना अंकपत्र के क्यों हो रहा है. कॉलेज में आइकार्ड चेक करने की व्यवस्था हो. कॉलेज प्रशासन में सुधार किया जाये. कर्मियों को समय पे आने का निर्देश दिया जाये.
अंक पत्र लेने के नाम पे, पैसा लेना बंद हो. किस आधार पर एडमिशन किया जा रहा यह जानकारी सर्वाजनिक किया जाये. छात्राओं का नामांकन शुल्क वापस हो. छात्राओं से दो तरह का फॉर्म क्यों. जिम की सुविधा लागू करे. इसके साथ अन्य मांगों भी शामिल थी. वहीं प्राचार्य प्रो संजय सिंह ने कहा कि हंगामा कर रहे स्टूडेंट्स ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया को बाधित करना चाहते हैं.