तेजस्वी ने इस्तीफा मांगनेवालों से खबर री-ट्वीट कर मांगा जवाब
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज अपने इस्तीफे की मांग करनेवाले एनडीए नेताओं पर एक खबर को री-ट्वीट कर निशाना साधा है. दरअसल, नौकरशाही डॉट कॉम पर एकखबर प्रकाशित की गयी है. इसमें तेजस्वी यादव से इस्तीफा मांगनेवाले पर सवाल उठाते हुए मीडिया की […]
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज अपने इस्तीफे की मांग करनेवाले एनडीए नेताओं पर एक खबर को री-ट्वीट कर निशाना साधा है. दरअसल, नौकरशाही डॉट कॉम पर एकखबर प्रकाशित की गयी है. इसमें तेजस्वी यादव से इस्तीफा मांगनेवाले पर सवाल उठाते हुए मीडिया की नैतिकता पर सवाल उठाया गया है. इसी खबर को री-ट्वीट करते हुए तेजस्वी यादव ने एनडीए के नेताओं पर निशाना साधा है.
https://t.co/HDFf5B0LbK (@yadavtejashwi से इस्तीफा मांगने वाले पत्रकारों नैतिकता है तो इन तथ्यों को पढ़िये फिर इस्तीफा मांगिये @RJDforIndia pic.twitter.com/fqyNXdgkF2
— naukarshahi.com (@naukarshahi) July 10, 2017
क्या लिखा है खबर में
खबर में लिखा गया है कि राजनीति में नैतिकता के नाते भ्रष्टाचार के आरोप पर इस्तीफा देने की परंपरा रही है. इसका अनुपालन होना चाहिए लेकिन, इस्तीफा कौन मांगेगा?भाजपा, वह पहले अपने गिरेबां में झांके? नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, उनके मंत्रिमंडल में पांच विभागों का मंत्री बाबू भाई बोखिरिया को खनन घोटाले में कोर्ट से तीन साल की सजा हुई. नरेंद्र मोदी उन्हें मंत्री बना कर रखा, इस्तीफा तो दूर विभाग भी नहीं बदला.
इसमें आगे लिखा गया है कि अब नीतीश कुमार और इस्तीफे की नैतिकता पर आइये. एक अखबार में छपी एक खबर का हवाला देते हुए आगे लिखा गया है, नीतीश सरकार में तब मंत्रीरहे आरएन सिंह पर भ्रष्टाचार का एक मुकदमा लंबित होने की जानकारी दी गयी थी. बिजली विभाग में सेवारत रहने के दौरान कथित तौर पर भ्रष्टाचार किया था, उससे संबंधित मुकदमा दर्ज था. अगले दिन मंत्री का इस्तीफा ले लिया गया. उसी पत्रकार ने फिर तत्कालीन ग्रामीण विकास मंत्री श्रीभगवान सिंह कुशवाहा पर हत्या के कई मुकदमे लंबित रहने संबंधी रिपोर्ट प्रकाशित की, नीतीश कुमार मौन साध लिये. कोई कार्रवाई नहीं हुई, फिर कई मंत्रियों को कच्चे-चिट्ठे खुले पर कुछ नहीं हुआ.
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को लालू प्रसाद और उनके परिवार से जुड़े 12 ठिकानों पर सीबीआइकी छापेमारीऔर सीबीआइकीओर से इस मामले में की गयीएफआइअारमें तेजस्वी का नामआने के बाद से भाजपा लगातार तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांगकररहीहै.हालांकि, इस मुद्दे पर जदयू की ओर से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है. वहीं, राजद अध्यक्षलालूप्रसाद यादवकी अध्यक्षता में आज हुईपार्टी विधायकों व नेताओं की बैठक में यह फैसला किया गया कि तेजस्वी यादव बिहार के उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे. ऐसे में तेजस्वी यादव ने इस खबर पर री-ट्वीट कर एक तीर से कई निशाना साधा है.
ये भी पढ़ें…BJP ने CM नीतीश को दिया बड़ा ऑफर, महागंठबंधन तोड़ दें नीतीश, भाजपा देगी समर्थन
