बेनामी संपत्ति मामला : मीसा के पति शैलेश से आयकर विभाग ने 9 घंटे तक की पूछताछ

नयी दिल्ली : बेनामी संपत्ति के मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती के पति शैलेश कुमार गुरुवार को आयकर विभाग के सामने पूछताछ के लिए पेश हुए. आयकर की टीम नेशैलेश कुमारसे बिजवासन की उनकी संपत्ति के बारे में कई सवाल किये. आयकरकी टीम ने शैलेश कुमार से करीब 9 घंटे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2017 10:39 PM

नयी दिल्ली : बेनामी संपत्ति के मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती के पति शैलेश कुमार गुरुवार को आयकर विभाग के सामने पूछताछ के लिए पेश हुए. आयकर की टीम नेशैलेश कुमारसे बिजवासन की उनकी संपत्ति के बारे में कई सवाल किये. आयकरकी टीम ने शैलेश कुमार से करीब 9 घंटे तक की लंबी पूछताछ की है. जानकारी के मुताबिक इस दौरान उनके बयान को रिकॉर्ड भी किया गया.

गौर हो कि बुधवार को मीसा भारती भी आयकर के समक्ष पेश हुई थी. इससे पहले दो बार नोटिस जारी किये जाने के बावजूद मीसा आयकर के समक्ष पेश नहीं हुई थीं. सुरक्षा के कारणों को ध्यान में रखते हुए इस बार विभाग ने पूछताछ की तारीख को गोपनीय रखा था. आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, मीसा भारती बुधवार की सुबह 10.45 बजे ही आयकर विभाग के झंडेवालान ऑफिस पहुंचीं. पांच घंटे तक उनका बयान दर्ज किया गया. उन्होंने कुछ दस्तावेज भी सौंपे. जब्त दस्तावेजों के आधार पर मीसा से विभाग के अधिकारियों ने कई सवाल किये.

आयकर विभाग के अधिकारी मीसा द्वारा दर्ज कराये गये बयान का अध्ययन करेंगे. आयकर विभाग मीसा भारती और उनके सीए राजेश अग्रवाल को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करने की तैयारी भी कर रहा है. जरूरत पड़ने पर फिर मीसा भारती को बुलाने की तारीख तय होगी.

गौरतलब है कि मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई में आयकर विभाग ने दिल्ली से पटना तक लालू प्रसाद के परिवार की कई बेनामी संपत्तियां जब्त करते हुए लालू की पत्नी राबड़ी देवी, उनके पुत्र तेजस्वी यादव, पुत्री मीसा भारती, दामाद शैलेश कुमार और अन्य दो बेटी रागिनी और चंदा यादव की बेनामी संपत्तियाें को जब्त करने के साथ ही मुकदमा दर्ज किया है. लालू परिवार की विभाग द्वारा जब्त की गयी संपत्तियों का बाजार मूल्य 175 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जबकि दस्तावेजों में इनकी कीमत 9.32 करोड़ दिखाई गयी है.

लालू प्रसाद की बेटी सांसद मीसा भारती और उनके भाइयों के नाम कुल सात संपत्तियों की जानकारी आयकर विभाग को मिली है, जिनमें चार मीसा और उनके पति शैलेश के नाम हैं, बाकी तीन संयुक्त रूप से दिल्ली के जैन बंधु, सांसद प्रेमचंद गुप्ता के बेटे और किसी अन्य के नाम से हैं.

ये भी पढ़ें… लालू की बेटी का ट्वीट, लिखा- आयकर विभाग एक मां से 5 घंटे करती है पूछताछ, क्या यही है न्याय