आज से हर दिन बदलेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, पंपों पर लगे एलइडी स्क्रीन पर दिखेगी रेट

पटना : शुक्रवार से देश भर में पेट्रोल व डीजल के दाम दैनिक आधार पर तय होंगे. हर दिन के लिए इनके नये दाम रहेंगे जो कि सुबह छह से लेकर अगली सुबह छह बजे तक यानी 24 घंटे लागू रहेंगे. पटना जिले के 156 सहित सूबे के तमाम पेट्रोल पंपों पर भी अंतरराष्ट्रीय बाजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2017 6:55 AM
पटना : शुक्रवार से देश भर में पेट्रोल व डीजल के दाम दैनिक आधार पर तय होंगे. हर दिन के लिए इनके नये दाम रहेंगे जो कि सुबह छह से लेकर अगली सुबह छह बजे तक यानी 24 घंटे लागू रहेंगे. पटना जिले के 156 सहित सूबे के तमाम पेट्रोल पंपों पर भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल कीमतों में उतार चढ़ाव और विदेशी विनिमय दर में उतार-चढ़ाव के आधार पर पेट्रोल और डीजल के दाम दैनिक आधार पर तय होगा. यह उतार-चढ़ाव कुछ पैसे का हो सकता है. पेट्रोल-डीजल की कीमत हर शहर और हर पेट्रोल पंप पर अलग हो सकती है, क्योंकि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, एचपीसीएल और बीपीसीएल की कीमत तय करने का फॉर्मूला अलग-अलग है.
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, पटना के क्षेत्रीय प्रबंधक सुबोध कुमार ने बताया कि 16 जून से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना होने वाले बदलाव को लेकर नियमों को थोड़ा बदल दिया गया है.
उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए फिलहाल पटना शहर के चार प्रमुख पेट्रोल पंपों पर 55 इंच का एलइडी टीवी लगाया गया है, जिस पर हर दिन का रेट डिसप्ले होगा. यह टीवी एसआर सर्विस (फुलवारीशरीफ) राजेंद्र नगर सर्विस स्टेशन (नाला रोड), गैसोलीन सर्विस लिमिटेड (आर ब्लाक), ऑटो केयर सेंटर (बेली रोड, रुकनपुरा) पर लगा है. तेल की कीमतों में बदलाव के लिए पेट्रोल पंप डीलर्स को पूरी ट्रेनिंग दी गयी है. जो पेट्रोल पंप ऑटोमेटेड नहीं हैं, उन्हें एसएमएस, इ-मेल, मोबाइल एप और वेब पोर्टल के जरिये कीमतों में बदलाव की जानकारी दी जायेगी. इसके अलावा सभी पेट्रोल पंपों पर पोस्टर लगाया गया है, जिस पर डीलर को हर दिन का भाव अपडेट करना अनिवार्य होगा.
कैसे जानें पेट्रोल-डीजल के दाम
रोजाना के दाम जानने के लिए ग्राहक संबंधित कंपनी की वेबसाइट देख सकते हैं. इसके अलावा तेल कंपनियों के एप डाउनलोड कर सकते हैं. जो भी ग्राहक पेट्रोल-डीजल की रोजाना कीमतों की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, वे एसएमएस के जरिये ऐसा कर सकते हैं.
वहीं, इंडियन ऑयल के मोबाइल एप के जरिये भी यह जानकारी प्राप्त की जा सकती है. एप Fuel@IOC में आपको पेट्रोल और डीजल की लेटेस्ट कीमतें पता चल जायेंगी. इसके अलावा कस्टमर अपने मोबाइल के टैक्स मैसेज बॉक्स में RSPDEALER CODE टाइप कर इसे 92249-92249 पर भेज सकते हैं. इस जरिये भी उनको पेट्रोल-डीजल की कीमतें पता चल जायेंगी. डीलर कोड की जानकारी हर पेट्रोल पंप पर लगी होगी.
एक मई से चला था पायलट प्रोजेक्ट
पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमत में दैनिक आधार पर बदलाव की प्रायोगिक योजना उदयपुर, जमशेदपुर, पुडुचेरी, चंडीगढ़ और विशाखापत्तनम में एक मई से शुरू की गयी थी. इसकी सफलता के बाद सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने 16 जून से पूरे देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत दैनिक आधार पर तय करने का फैसला किया.