”Super 30” के सभी छात्रों का IIT JEE Advanced में सफल होना बड़ी कामयाबी : शत्रुघ्न सिन्हा

पटना : बॉलीवुड अभिनेता सह पटना साहिब से भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर आनंद कुमार के सुपर 30के सभी छात्रों के आइआइटी जेइइ एडवांस में सफल होने पर प्रसन्नता जाहिर की है. शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर लिखा है कि एक तरफ जहां बिहार में इंटर की परीक्षा में 65 फीसदी छात्र फेल […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 12, 2017 11:10 AM

पटना : बॉलीवुड अभिनेता सह पटना साहिब से भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर आनंद कुमार के सुपर 30के सभी छात्रों के आइआइटी जेइइ एडवांस में सफल होने पर प्रसन्नता जाहिर की है. शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर लिखा है कि एक तरफ जहां बिहार में इंटर की परीक्षा में 65 फीसदी छात्र फेल हुए है वहीं सुपर 30 के सभी30बच्चों ने आइआइटी प्रवेश परीक्षामें सफलताहासिलकियाहै. उन्होंने आगे ट्वीट में लिखा है कि ऐसा करके आनंद कुमार ने यह सिद्धकरदिया है किसीमितसंसाधनों का इस्तेमाल कर किस तरह से सुपर सस्सेंस स्टोरीपेशकीजा सकती है.

शत्रुघ्न सिन्हा ने सुपर 30और उसके संस्थापक आनंद कुमार को सलाम करते हुए लिखा है जय बिहार, जय हिंद. गौर हो कि इस बार आइआइटी प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट में सुपर30 के सभी 30 बच्चों ने सफलता के झंडे गाड़े है.इन सभी 30 बच्चों ने आर्थिक पिछड़ेपनकेबावजूदआइआइटी की परीक्षा में सफलताहासिलकी है.अानंदकुमारने इस सफलता पर कहा है कि वे बहुत ही जल्द सुपर 30 का दायरा बड़ा करने जा रहे है और देश के कई हिस्सों में वे घूम-घूम कर टेस्ट आयोजित करने वाले है ताकि 30 से ज्यादा बच्चों को उनकी मंजिल तक पहुंचाया जा सकें.

IIT JEE Advanced 2017 Results : पटना के अभ्युदय बने गुवाहाटी जोन में टॉपर, मिला 104वां रैंक

Next Article

Exit mobile version