बिहार से बंगाल का सफर होगा आसान, 100 से अधिक बसों का होगा परिचालन, यहां देखें रूट

परिवहन विभाग के अुनसार, वाहन स्वामी परमिट की स्वीकृति के लिए 27 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद ऑनलाइन माध्यम से किये गये आवेदन के साथ संलग्न सभी कागजातों की हार्ड कापी 28 जनवरी शाम चार बजे तक कार्यालय में जमा करना होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2023 12:47 AM

बिहार और पश्चिम बंगाल के बीच सौ से अधिक नयी बसें चलायी जायेंगी. इसके लिए परिवहन विभाग ने वाहन के मालिकों से आवेदन मांगे हैं. बिहार और बंगाल के बीच 45 रूट निर्धारित हैं, इनमें 31 रूटों पर वर्तमान में रिक्तियां हैं. इसमें बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, पूर्णिया, राजगीर, सासाराम, औरंगाबाद आदि शहरों से बंगाल के कोलकाता, सिलीगुड़ी, मालदा, दुर्गापुर, बलुरघाट, हावड़ा, ठाकुरगंज आदि शहरों तक बसें जायेंगी. इन बसों के परिचालन से लोगों को बिहार से बंगाल जाने में काफी सुविधा होगी.

विश्वेश्वरैया भवन में 14 फरवरी को होगी राज्य परिवहन प्राधिकार की बैठक

परिवहन विभाग के अुनसार, वाहन स्वामी परमिट की स्वीकृति के लिए 27 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद ऑनलाइन माध्यम से किये गये आवेदन के साथ संलग्न सभी कागजातों की हार्ड कापी 28 जनवरी शाम चार बजे तक कार्यालय में जमा करना होगा. परमिट की स्वीकृति के समय रूट का नाम और रूट संख्या अंकित करना जरूरी होगा. परमिट की स्वीकृति के लिए राज्य परिवहन प्राधिकार की बैठक 14 फरवरी को विश्वेश्वरैया भवन में आयोजित की जायेगी.

यह हैं प्रमुख रूट

  • रूट – बसों की संख्या

  • कटिहार से रामपुर हाट -10

  • भागलपुर से रामपुर हाट -10

  • सुल्तानगंज से मालदा – 09

  • कटिहार से बलुर घाट – 09

  • भागलपुर से सिउरी – 08

  • भागलपुर से दुर्गापुर- 08

  • पूर्णिया से कोलकाता – 07

  • मरहर से कोलकाता – 07

  • कटिहार से रायगंज – 06

  • ठाकुरगंज से सिलीगुड़ी – 06

Next Article

Exit mobile version