फाइनांस कंपनी के मैनेजर को गोली मार कर लूट लिये 10 लाख रुपये
रामकृष्णानगर थाने के जीरो माइल के समीप स्थित यूनियन बैंक के समीप बदमाशों ने शुक्रवार को दो बजे दिन में भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड के मैनेजर अभिषेक कुमार को गोली मार कर 10 लाख रुपये लूट लिये.
-रामकृष्णानगर थाने के जीरो माइल के समीप स्थित यूनियन बैंक के सामने की घटना संवाददाता, पटना रामकृष्णानगर थाने के जीरो माइल के समीप स्थित यूनियन बैंक के समीप बदमाशों ने शुक्रवार को दो बजे दिन में भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड के मैनेजर अभिषेक कुमार को गोली मार कर 10 लाख रुपये लूट लिये. अभिषेक कुमार ब्रांच क्रेडिट मैनेजर के पद पर पोस्टेड हैं और अपने सहयोगी सुनील कुमार के साथ बाइक से पैसा जमा कराने पहुंचे थे. गोली उनके दायें हाथ में लगी है. हालांकि वे खतरे से बाहर हैं. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश वहां से निकल भागने में सफल रहे. मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस पहुंची और जांच की. साथ ही सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला. फुटेज में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि बाइक सवार दो बदमाश हेलमेट लगा कर पहुंचे और रुपयों से भरा बैग छीनने लगे. मैनेजर ने बैग छीनने का विरोध किया. इसी दौरान बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जिसमें गोली अविनाश के हाथ में लगी. इसके बाद रुपयों से भरा बैग लेकर बदमाश भाग गये. अविनाश फिलहाल कंपनी के गायघाट ब्रांच में कार्यरत हैं. मूल रूप से अभिषेक आरा के बीबीगंज के रहने वाले हैं. जख्मी होने के बाद उन्हें कंकड़बाग के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सहयोगी चला रहा था बाइक और मैनेजर बैग लेकर बैठे थे पीछे फाइनांस कंपनी के गायघाट ब्रांच से पैसे लेकर मैनेजर अविनाश कुमार अपने सहयोगी सुनील कुमार के साथ यूनियन बैंक में पैसा जमा कराने पहुंचे थे. इस दौरान बाइक सुनील कुमार चला रहे थे और बैग लेकर अविनाश कुमार पीछे बैठे थे. वे लोग जैसे ही यूनियन बैंक के सामने पहुंचे, वैसे ही बाइक सवार दो बदमाश पहुंच गये और बैग छीनने लगे. इसका विरोध करने पर बदमाशों ने पिस्टल निकाल कर तान दी. सहयोगी सुनील कुमार ने बताया कि दो की संख्या में रहे बदमाशों ने बैग की छीना-झपटी की. इस दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग भी की लेकिन वह मिस कर गया. इसके बाद उसने दूसरी गोली चलायी, जो अविनाश कुमार की बांह में लगी. साथ ही बैग छीन कर वहां से कंकड़बाग की ओर भाग गये. जिस जगह पर यह घटना हुई है, वहां हमेशा वाहनों का आवागमन होता है और सन्नाटा भी नहीं रहता है. लेकिन जिस तरह से यह घटना हुई है, उससे स्पष्ट है कि उनके बैंक में पैसा जमा करने की जानकारी किसी फाइनांस कंपनी के कर्मी ने ही बदमाशों को दी है. पुलिस जांच कर रही है. डीएसपी सदर टू रंजन कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
