रक्षाबंधन के मौके पर राष्ट्रपति से मिलेंगे पटना के 10 बच्चे

पटना के विभिन्न स्कूलों के 10 बच्चे राष्ट्रपति से मिलेंगे. वह रक्षा बंधन के अवसर नौ अगस्त को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से रू-ब-रू होंगे.

By ANURAG PRADHAN | August 7, 2025 8:42 PM

संवाददाता, पटना पटना के विभिन्न स्कूलों के 10 बच्चे राष्ट्रपति से मिलेंगे. वह रक्षा बंधन के अवसर नौ अगस्त को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से रू-ब-रू होंगे. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) कुमकुम पाठक ने बताया कि रक्षा बंधन के अवसर पर नौ अगस्त को राष्ट्रपति के साथ राष्ट्रीय एकता पर होने वाले चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पटना से 10 बच्चे गुरुवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गये. उनके साथ दो नोडल शिक्षिकाएं किरण कुमारी और निशु कुमारी भी गयी हैं. राष्ट्रपति के साथ बच्चों की होने वाली मुलाकात के दौरान राष्ट्रीय एकता विषय पर चर्चा होगी. इसमें देश के अन्य राज्यों के विद्यालय के बच्चे भी शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति के साथ चर्चा कार्यक्रम में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बांकीपुर, पटना की 10वीं कक्षा की छात्रा नंदनी कुमारी, राधिका मंडल, सुहानी कुमारी, मुस्कान कुमारी, 12वीं की सृजा कुमारी, महादेवा उच्च माध्यमिक विद्यालय, खुसरूपुर, पटना के नौवीं कक्षा के छात्र रोहित कुमार, रजनीश कुमार, प्रिया कुमारी, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नौवीं कक्षा की छात्रा निशा कुमारी और सृष्टि कुमारी शामिल होंगी. ये बच्चे दिल्ली से पटना 11 अगस्त को वापस आ जायेंगे. यह कार्यक्रम स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है