गांवों की साफ-सफाई पर खर्च होंगे 1.66 अरब

राज्यभर के गांवों की साफ-सफाई और कचरा प्रबंधन पर एक अरब 66 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे.

By RAKESH RANJAN | April 29, 2025 2:01 AM

पटना. राज्यभर के गांवों की साफ-सफाई और कचरा प्रबंधन पर एक अरब 66 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. ग्रामीण विकास विभाग ने इस राशि को आवंटित कर दिया है. इस राशि से मल-जल तथा सफाई का कार्य होगा. इसके अलावा अनुसूचित जातियों के लिए साफ-सफाई से संबंधित योजनाएं भी इस राशि से संचालित की जायेगी. स्वच्छ भारत मिशन के तहत संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन भी इस राशि से होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है