पटना: गेस्ट हाउस में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, 5 लड़कियां और 7 लड़के आपत्तिजनक हालत में धराये

बिहार की राजधानी पटना में खुलेआम एक गेस्ट हाउस में देह व्यापार का धंधा चल रहा था. इसका पता तब लगा जब पुलिस खुद ग्राहक बनकर वहां पहुंची.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 3, 2023 8:03 AM

बिहार की राजधानी पटना में खुलेआम एक गेस्ट हाउस में देह व्यापार का धंधा चल रहा था. इसका पता तब लगा जब पुलिस खुद ग्राहक बनकर वहां पहुंची. बताया जा रहा है कि एएसपी फुलवारीशरीफ के नेतृत्व में नवादा वाल्मी के पास एक गेस्ट हाउस में छापा कर देह व्यापार का खुलासा पुलिस ने किया है. ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस ने गेस्ट हाउस से पांच युवतियों और सात युवकों को गिरफ्तार करने के साथ शराब एवं अन्य अपात्तिजनक सामान बरामद किया है. पुलिस छापेमारी के दौरान संचालक फरार हो गया. पुलिस ने एक महिला को भी गिरफ्तार किया है जो ग्राहकों के आर्डर पर पकवान तैयार करती थी. बताया जाता है कि वह महिला-युवतियों को भी लाने का काम करती थी.

एएसपी फुलवारीशरीफ को गुप्त सूचना मिली थी कि नवादा वाल्मी के पास लक्की गेस्ट हाउस में देह व्यापार का अड्डा चलता है. जहां जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए आने वाले भी मौज मस्ती करने को ठहरते हैं. यहां लड़कियों के साथ-साथ शराब भी परोसी जाती है. सूचना मिलने पर एएसपी विक्रम सिंह सिहाग ने सादे लिबास में पुलिस की टीम बना कर नवादा लक्की गेस्ट हाउस में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान गेस्ट हाउस के विभिन्न कमरे में पांच युवतियों के साथ पांच युवकों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया जबकि अन्य दो युवक बाहर कमरे में शराब पी रहे थे. छापेमारी के दौरान पुलिस ने बंटी कुमार पेठिया बाजार फुलवारीशरीफ, रॉकी टरंवा पुनपुन, मुन्ना टरंवा पुनपुन ऋषभ भुसौला दानापुर, रंजीत कुमार रानी तालाब कनपा, विकास कंकड़बाग को गिरफ्तार किया है.

Also Read: नीतीश कुमार का बड़ा फैसला, बिहार में 17% तक बढ़ेगा ग्रीन एरिया, इस साल 4.33 करोड़ पौधे लगाये जायेंगे

सेक्स अड्डे का संचालक मिथलेश कुमार भाग निकला. बरामद युवतियों ने पुलिस को बताया कि उन सभी को गेस्ट हाउस का संचालक फोन कर बुलाता था. हम सभी को ग्राहक द्वारा दिये जाने वाली रकम का आधा हिस्सा संचालक रख लेते थे. युवतियों ने पुलिस को बताया कि कई लड़कियां गेस्ट हाउस में स्थाई रूप से 15 दिनों के लिए बुला कर संचालक रखता था. एएसपी फुलवारीशरीफ ने बताया कि पुलिस अपनी कार्रवाई करने में जुटी है. जांच के क्रम में जिन जिन लोगों का नाम आयेगा सब के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version