एनआइए, आइबी और एटीएस की तरह अब ऑफेंसिव कार्रवाई करेगी पटना पुलिस, ये मिले टास्क

उन्होंने पुलिस को डिफेंसिव कार्रवाई के बदले ऑफेंसिव कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | February 6, 2022 7:09 PM

शुभम कुमार, पटना. पटना पुलिस अब एनआइए, आइबी और एटीएस की तरह ऑफेंसिव यानी आक्रामक कार्रवाई करेगी. इसके लिए एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने सभी एसपी, एएसपी, डीएसपी, एसडीपीओ व थानाध्यक्षों को बिंदुवार निर्देश दिया है. बकायदा आदेश जारी करते हुए एक कॉपी सभी को दिया गया है. उन्होंने पुलिस को डिफेंसिव कार्रवाई के बदले ऑफेंसिव कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

उन्होंने कहा है कि जिस तरह एनआइए, एटीएस व आइबी आतंकवादियों के एक-एक सदस्य पर पल-पल की नजर बनाये रहते हैं उसी तरह पुलिस भी अब सभी अपराधियों पर नजर रखेगी. उसके हर एक गतिविधियों पर नजर बना कर हर एक चीज का पता करें. यही नहीं रोज वाहन चेकिंग करने व अंचल पुलिस पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपने थाना क्षेत्रों में गश्ती को चेक करने को भी कहा गया है.

ये कुछ महत्वपूर्ण आदेश

  • – तीन से चार थानाध्यक्ष टीम बनाकर कारगर छापेमारी करें

  • – जेल से छूटने के बाद उसका फोटो के साथ पूर्ण डाटा ग्रुप पर भेंजे

  • – जमानत पर छूटे अपराधियों को नौक करें और उसके घर की तलाशी भी ले

  • – दूसरी बार अपराध करने पर जमानत रद्द करने का प्रस्ताव समर्पित करें

  • – बंद अपराधियों के जमानत की स्थिति में सीसीए-12(2) प्रस्ताव समर्पित करें

  • – अपराध द्वारा कमाये गये अकूत संपत्ति को कुर्क करने के लिए पीएमएलए का प्रस्ताव दें

  • – अनुमंडल पदाधिकारी के साथ समय-समय पर जेल का औचक निरीक्षण करें

  • – बोल्ड पुलिसिंग करें

रिश्तेदार ही नहीं बल्कि उसके गर्लफ्रेंड का नंबर भी सर्विलांस पर रखे

उन्होंने आदेश में कहा कि पटना के सभी पुलिसकर्मी सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें पटना जिले में काम करने का मौका मिला है. इस मौके को ऐसे ही न गवाएं. उन्होंने कहा कि अपराधियों का जेल के अंदर से लेकर बाहर तक की जानकारी रखें. यही नहीं उसके रिश्तेदारों व गर्लफ्रेंड का नंबर भी सर्विलांस पर डाले. इसके अलावा अपने थाना क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा करने का भी आदेश दिया है.

पुलिस केंद्र से 12 क्यूआरटी ने शुरू की दिवा व रात्रि गश्ती

एसएसपी द्वारा बनाये गये 12 क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) ने दिवा और रात्रि गश्ती शुरू कर दी है. समय और स्थान बदल-बदल कर हर थाना क्षेत्रों में यह टीम घुमने लगी है. यह टीम हर दिन पुलिस केंद्र से भेजी जाती है. वहीं हर थाना क्षेत्रों में पांच-पांच सेक्टर बांटकर प्रत्येक सेक्टर में दो सिपाही को लाठी व टॉर्च के साथ रात दस से चार बजे तक पैदल या साइकिल गश्ती कराने का भी आदेश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version