Patna News: गंगा किनारे बदलेगी पटना की सूरत, दूजरा में बनेगा लोकनायक का समाधि स्थल और कबाड़ से सजेगा वेस्ट टू वंडर पार्क
Patna News: पटना का जेपी गंगा पथ अब केवल एक सुपरफास्ट सड़क नहीं, बल्कि बिहार की विरासत और आधुनिक कला का सबसे बड़ा केंद्र बनने जा रहा है. दूजरा में लोकनायक जयप्रकाश नारायण के भव्य समाधि स्थल के निर्माण के साथ-साथ बांसघाट के पास 10 एकड़ में एक अनोखा 'वेस्ट टू वंडर' थीम पार्क आकार लेगा. यहां बेकार पड़े लोहे और कबाड़ के जरिए बिहार की महान विभूतियों की गौरव गाथाएं उकेरी जाएंगी
Patna News: पटना के गंगा तट पर जल्द ही एक नया ऐतिहासिक और सांस्कृतिक परिदृश्य आकार लेने जा रहा है. जेपी गंगापथ के दक्षिण दूजरा में लोकनायक जयप्रकाश नारायण का समाधि स्थल बनेगा, जबकि बांसघाट के पास 10 एकड़ में वेस्ट टू वंडर थीम पार्क विकसित किया जाएगा. दोनों ही महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का निर्माण बुडको द्वारा किया जाना है.
मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने इन स्थलों का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने और सभी अड़चनों को दूर करने के निर्देश दिए.
दूजरा में बनेगा लोकनायक जेपी का समाधि स्थल
देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद के समाधि स्थल के समीप, जेपी गंगापथ के दक्षिण दूजरा इलाके में लोकनायक जयप्रकाश नारायण का समाधि स्थल विकसित किया जाएगा. इसके लिए 1.75 एकड़ भूमि चिह्नित की गई है, जिसमें पुराने बांसघाट शवदाह गृह का भी कुछ हिस्सा शामिल है. जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि चिन्हित भूमि के आसपास से अतिक्रमण हटाकर निर्माण कार्य के लिए स्थल को पूरी तरह बाधामुक्त किया जाए. प्रशासन का लक्ष्य है कि यह स्थल न सिर्फ श्रद्धांजलि का केंद्र बने, बल्कि युवाओं को जेपी के विचारों से जोड़ने का प्रतीक भी बने.
बांसघाट के पास वेस्ट टू वंडर थीम पार्क
जेपी गंगापथ और डॉ. राजेंद्र प्रसाद के समाधि स्थल के बीच लगभग 10 एकड़ क्षेत्र में वेस्ट टू वंडर थीम पार्क बनाया जाएगा. यह पार्क बिहार के गौरवशाली इतिहास और सांस्कृतिक विरासत को आधुनिक अंदाज में प्रस्तुत करेगा. यहां आर्यभट्ट, चाणक्य, सम्राट अशोक से लेकर लोकनायक जेपी और दशरथ मांझी तक की प्रेरणादायक गाथाएं देखने को मिलेंगी.
खास बात यह है कि लोहे के कबाड़ और अनुपयोगी वस्तुओं से कलात्मक संरचनाएं तैयार कर इतिहास को जीवंत रूप दिया जाएगा.
पर्यटन और नागरिक सुविधाओं पर फोकस
वेस्ट टू वंडर थीम पार्क को सिर्फ दर्शनीय स्थल के रूप में नहीं, बल्कि परिवार और पर्यटकों के लिए संपूर्ण अनुभव केंद्र के तौर पर विकसित किया जाएगा. यहां खाने-पीने की व्यवस्था, बच्चों के लिए खेल का मैदान और खुली जगहें होंगी, ताकि यह स्थान पटना के प्रमुख पर्यटन आकर्षणों में शामिल हो सके. वहीं, डॉ. राजेंद्र प्रसाद के समाधि स्थल पर एक भव्य स्मृति परिसर का निर्माण भी प्रस्तावित है.
गंगा पथ समग्र उद्यान को भी मिली रफ्तार
डीएम ने दीघा से सभ्यता द्वार तक विकसित हो रहे गंगा पथ समग्र उद्यान परियोजना का भी निरीक्षण किया. 387.40 करोड़ रुपये की लागत से दीघा से गांधी मैदान तक गंगा पथ के दोनों ओर सात किलोमीटर में हरित क्षेत्र विकसित किया जा रहा है.
इसके साथ ही 12.38 करोड़ रुपये की लागत से सभ्यता द्वार से कलेक्ट्रेट घाट तक 450 मीटर लंबा और साढ़े चार मीटर चौड़ा मॉर्निंग वॉक और ट्रैकिंग पथ बनाया जाएगा. इससे मॉर्निंग वॉक करने वालों, पर्यटकों और छठ महापर्व के दौरान श्रद्धालुओं को बड़ी सुविधा मिलेगी.
शहरी ढांचे में भी बदलाव
निरीक्षण के दौरान डीएम ने स्पष्ट किया कि पटना हाट के निर्माण के लिए आयुक्त कार्यालय के सामने स्थित डीएसपी ट्रैफिक कार्यालय को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा. ड्रेनेज चैनल और अन्य शहरी समस्याओं के समाधान पर भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.
जेपी का समाधि स्थल, वेस्ट टू वंडर थीम पार्क और गंगा पथ समग्र उद्यान ये सभी परियोजनाएं मिलकर गंगा तट को एक नई पहचान देंगी. यह इलाका आने वाले समय में न सिर्फ श्रद्धा और स्मृति का केंद्र बनेगा, बल्कि पटना के सांस्कृतिक और पर्यटन नक्शे पर एक नया आकर्षण भी जोड़ेगा.
Also Read:ओपन सर्जरी के बदला गया दिल का एओर्टिक वाल्व, गंभीर हृदय रोग से उबरकर मरीज को मिला नया जीवन
