profilePicture

पटना को जल्द मिलेगा एक और फ्लाइओवर, मई महीने से शुरू होगा काम, ट्रैफिक रुट होगा बड़ा बदलाव, जानें डिटेल

पटना में बढ़ते ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए सरकार के द्वारा आमलोगों की सुविधा के लिए कई फ्लाइओवर का निर्माण किया जा रहा है. इसी क्रम में हड़ताली मोड़ पर लोहिया पथचक्र के फ्लाइओवर का निर्माण मई से शुरू हो जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2023 6:49 AM
पटना को जल्द मिलेगा एक और फ्लाइओवर, मई महीने से शुरू होगा काम, ट्रैफिक रुट होगा बड़ा बदलाव, जानें डिटेल

पटना में बढ़ते ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए सरकार के द्वारा आमलोगों की सुविधा के लिए कई फ्लाइओवर का निर्माण किया जा रहा है. इसी क्रम में हड़ताली मोड़ पर लोहिया पथचक्र के फ्लाइओवर का निर्माण मई से शुरू हो जायेगा. इसके लिए फाउंडेशन का काम इस माह के अंत तक पूरा होने की संभावना है. लोहिया पथचक्र के निर्माण का काम जुलाई तक पूरा करने को लेकर काम में तेजी आयी है. हड़ताली मोड़ के पास बेली रोड में लगभग 125 मीटर का फ्लाइओवर बनना है, ताकि निर्बाध ट्रैफिक हो. वहीं, दारोगा राय पथ से बोरिंग कैनाल रोड व बिहार म्यूजियम की तरफ जाने के लिए अंडरपास के निर्माण का काम भी तेजी से हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version