Patna Metro: जमीन से 11 मीटर ऊपर होगा राजेंद्र नगर का मलाही पकड़ी मेट्रो स्टेशन, जानें कब होगा बनकर तैयार

पटना मेट्रो के कॉरिडोर-2 (पटना स्टेशन-पाटलिपुत्र बस टर्मिनल) के तहत बनने वाला एलिवेटेड मलाही पकरी मेट्रो स्टेशन आबादी के मामले में एशिया की दूसरी सबसे बड़ी कॉलोनी कंकड़बाग को मेट्रो कनेक्टिविटी मुहैया करायेगा.

By Prabhat Khabar | August 5, 2022 10:15 AM

पटना. पटना मेट्रो के कॉरिडोर-2 (पटना स्टेशन-पाटलिपुत्र बस टर्मिनल) के तहत बनने वाला एलिवेटेड मलाही पकरी मेट्रो स्टेशन आबादी के मामले में एशिया की दूसरी सबसे बड़ी कॉलोनी कंकड़बाग को मेट्रो कनेक्टिविटी मुहैया करायेगा. यह मेट्रो स्टेशन जमीन से लगभग 11 मीटर ऊपर प्लेटफॉर्म पर तैयार होगा, जिसमें चार लिफ्ट और आठ एस्केलेटर के साथ दो प्रवेश और दो निकास द्वार की सुविधा होगी. जून, 2025 तक इस रूट पर परिचालन प्रारंभ किये जाने का लक्ष्य रखा गया है.

मेदांता अस्पताल, पाटलिपुत्र खेल परिसर पहुंचना होगा आसान

पटना मेट्रो निर्माण की नोडल एजेंसी दिल्ली मेट्रो की सूचना के मुताबिक मलाही पकड़ी मेट्रो स्टेशन कई महत्वपूर्ण स्थानों को शहर के बाकी हिस्सों से जोड़ेगा. इसके माध्यम से शहर के किसी भी हिस्से से मेदांता जैसे अस्पताल तक मरीजों की पहुंच आसान होगी. इसके अलावा पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग सब्जी मंडी, कुम्हरार पार्क आदि स्थलों पर भी पहुंचना आसान होगा.

मुख्य बातें

  • 32.5 किमी लंबी है पटना मेट्रो रेल परियोजना

  • 02 कॉरिडोर का चल रहा है निर्माण

  • 3925.5 करोड़ रुपये है इस परियोजना की लागत

जून, 2025 तक परिचालन शुरू होने की संभावना

अधिकारियों के मुताबिक क्षेत्र के आसपास जगह की कमी के कारण संरचनाओं का निर्माण करना प्रमुख इंजीनियरिंग चुनौतियों में से एक है. लेकिन, मेट्रो स्टेशन तैयार होने पर इलाके में यातायात की भीड़ और प्रदूषण में कमी आयेगी. इससे शहर की 20 लाख से अधिक यात्रियों को लाभ होने और पर्यावरण स्वच्छ रहने की उम्मीद है.

परियोजना की कुल लागत 13925.5 करोड़

मालूम हो कि 32.5 किमी लंबी पटना मेट्रो रेल परियोजना में दानापुर-खेमनी चक कॉरिडोर (कॉरिडोर -1) और पटना स्टेशन-पाटलिपुत्र बस टर्मिनल (कॉरिडोर -2) शामिल हैं. इस परियोजना की कुल लागत 13925.5 करोड़ रुपये है. माना जा रहा है कि पटना मेट्रो का उदघाटन विधानसभा से पहले कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version