पटना में बनायी जायेगी नेकी की दीवार, खगौल में अत्याधुनिक मॉल बनायेगा जिला पर्षद

पटना जिला परिषद खगौल में अपना अत्याधुनिक मॉल बनायेगा. इसको लेकर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है और 28 जुलाई को जिला परिषद की दूसरी बैठक में इसे रखा जायेगा. आगामी बैठक गांधी मैदान स्थित होटल पनाश में होने वाली है. उम्मीद है कि इस प्रस्ताव को इस दिन मंजूरी मिल जायेगी.

By Prabhat Khabar | July 17, 2022 11:39 AM

साकिब पटना. पटना जिला परिषद खगौल में अपना अत्याधुनिक मॉल बनायेगा. इसको लेकर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है और 28 जुलाई को जिला परिषद की दूसरी बैठक में इसे रखा जायेगा. आगामी बैठक गांधी मैदान स्थित होटल पनाश में होने वाली है. उम्मीद है कि इस प्रस्ताव को इस दिन मंजूरी मिल जायेगी. इसके बाद इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जायेगा. जिला परिषद अध्यक्ष स्तुति गुप्ता के इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की संभावना इसलिए अधिक है क्योंकि परिषद में उनके पास भारी बहुमत है.

दो एकड़ की जमीन है प्रस्तावित

मिली जानकारी के मुताबिक खगौल में काफी अच्छी लोकेशन पर जिला परिषद की दो एकड़ जमीन है. उस इलाके का तेजी से विकास होने के कारण इस जमीन की कॉमर्शियल वैल्यू काफी अधिक है. यहां से कुछ ही दूरी पर विभिन्न बड़े ब्रांड के शोरूम हैं. साथ ही एक बड़ी आबादी भी है. ऐसे में जिला परिषद अपनी आय के स्रोत को बढ़ाने के लिए यहां पर मॉल खोलना चाहता है. मॉल का संचालन परिषद खुद नहीं करेगा बल्कि टेंडर निकाल कर निजी कंपनियों को सौंप देगा. इससे परिषद को हर महीने लाखों की आय होगी व मॉल खुलने से आसपास का विकास भी होगा.

बनायी जायेगी नेकी की दीवार

जिला परिषद की आगामी 28 जुलाई की बैठक में नेकी की दीवार बनाने का प्रस्ताव भी रखा जायेगा. इस प्रस्ताव को पारित होने के बाद हर पंचायत में इसका निर्माण किया जायेगा. इस जगह पर कोई भी व्यक्ति गरीबों के इस्तेमाल के लिए कपड़े, दवाएं या अन्य जरूरी चीजों को रख सकता है. इसके जरिये गरीबों की मदद करने की कोशिश की जायेगी.

जिला परिषद फिर से शुरू करेगा अपना प्रिंटिंग प्रेस

पटना जिला परिषद का पूर्व में अपना प्रिंटिंग प्रेस होता था. पहले यहां शादी के कार्ड समेत विभिन्न तरह के कार्ड, पर्चे आदि छापे जाते थे. इससे जिला परिषद को आय होती थी. यह इसकी आय का बड़ा आंतरिक स्रोत था. लेकिन करीब 10 वर्षों से यह बंद पड़ा है. जबकि इसकी मशीनें अब भी हैं. ऐसे में जिला परिषद की आगामी बैठक में इसे दुबारा चालू करने का प्रस्ताव भी रखा जायेगा. मंजूरी मिलने के बाद यह भी फिर से चालू हो सकता है.

प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की उम्मीद

पटना जिला परिषद अपनी आय के स्रोतों को बढ़ाना चाहता है. इसी कड़ी में परिषद खगौल में अपनी जमीन पर मॉल बनाना चाहता है. इसको लेकर प्रस्ताव तैयार कर 28 जुलाई को होने वाली परिषद की बैठक में इसे रखा जायेगा. पूरी उम्मीद है कि इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जायेगी. इसके बाद इसका प्रोजेक्ट बनाया जायेगा. इसके साथ ही हर पंचायत में नेकी की दीवार बनाने और पुराने प्रिंटिंग प्रेस को फिर से चालू करने करना का प्रस्ताव भी परिषद की बैठक में रखा जायेगा.

-स्तुति गुप्ता, अध्यक्ष, पटना जिला परिषद

Next Article

Exit mobile version