छपरा जहरीली शराब कांड के पीड़ितों से मिलने पहुंचे पप्पू यादव, कहा- सब पहले से जानती है कहां मिलती है शराब

छपरा जहरीली शराब कांड के पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए शनिवार को जाप प्रमुख पप्पू यादव पहुंचे. पप्पू यादाव ने परिवारों में मौजूद लड़कियों की शादी में मदद का आश्वासन दिया. साथ ही राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पुलिस, एमपी और एमएलए पहले से जानते हैं कि कहां शराब मिलती है.

By Prabhat Khabar Print Desk | August 6, 2022 5:19 PM

छपरा जहरीली शराब कांड में अभी तक 13 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं मामले के बाद सरकार और प्रशासनिक महकमें में हड़कंप मंच गया है. घटना के बाद लापरवाही को लेकर जिले के एसपी ने मकेर थानेदार नीरज मिश्रा एवं फुलवरिया भाथा के चौकीदार को सस्‍पेंड कर दिया है. घटना में शामिल अन्य लोगों की धर पकड़ के लिए कार्रवाई की जा रही है. साथ ही, राज्य की राजनीति भी गरम हो गयी है. शनिवार को जाप प्रमुख पप्पू यादव कांड में पीड़ित परिवारों के सदस्यों से मिलने पहुंचे. मौके पर उन्होंने राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि पुलिस, एमपी और एमएलए सहित सभी लोगों को पहले से पता होता है कि कहां शराब बिक रही है.

परिवारों की आर्थिक मदद करेंगे पप्पू

शनिवार को मकेर थाना क्षेत्र के भाथा नोनिया टोली पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात करते हुए पप्पू यादव ने परिवारों की आर्थिक मदद की घोषणा की. उन्होंने कहा कि वो पीड़ित परिवार की लड़कियों की शादी में 25-25 हजार रुपये का मदद करेंगे. साथ ही, उन्होंने परिवारों को तत्काल 10-10 हजार रुपये का आर्थिक मदद दिया है. उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा कि मेरा सीधा सवाल है कि जिम्मेवारी किसकी है.

किसी घटना में नहीं हुई बड़ी कार्रवाई

पप्पू यादव ने हमला करते हुए कहा कि पिछले सात वर्ष में इतनी बड़ी-बड़ी घटनाएं हुईं. मगर अभी तक कोई नेता या थानेदार जेल क्यों नहीं गया. क्या राज्य का कोई सांसद या विधायक शराब नहीं पीता. पप्पू यादव ने कहा कि गुजरात मॉडल हो या बिहार, हर जगह जहरीली शराब से लोगों का मरना सरकार के शराबबंदी पर गंभीर सवाल खड़ा करता है. उन्होंने कहा कि सत्ता और विपक्ष दोनों से शराब माफियाओं को संरक्षण प्राप्त है. तभी बिहार में शराबबंदी फेल है.

100 से ज्यादा लोग को हिरासत में लिया

छपरा जहरीली शराब कांड में अभी तक सौ से ज्यादा लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. साथ ही बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुआ है. इस घटना से पूरे बिहार में हड़कंप मचा है. लापरवाही को लेकर जिले के एसपी ने मकेर थानेदार नीरज मिश्रा एवं फुलवरिया भाथा के चौकीदार को सस्‍पेंड कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version