यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें! अब कोहरे की वजह से लेट या कैंसिल नहीं होगी ट्रेन, गाड़ि‍यों में लगाया गया  फॉग सेफ डिवाइस

कोहरे को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेल में मेल/एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों के लोको पायलटों के लिए फॉग सेफ डिवाइस अनिवार्य कर दिया गया है. विजिबिलिटी घटने पर लोको पायलटों को नियंत्रित गति से ट्रेन चलाने का निर्देश दिया गया है.

By Prashant Tiwari | November 24, 2025 7:05 PM

कोहरे को ध्यान में रखते हुए गया सहित अन्य रेलवे स्टेशनों से गुजरने और खुलने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों के इंजनों में फॉग सेफ डिवाइस लगाये जा रहे हैं. महाबोधि एक्सप्रेस सहित कई राजधानी ट्रेनों में यह डिवाइस लगाये जा चुके हैं. तीन चरणों में लगभग 30 से अधिक महत्वपूर्ण ट्रेनों में फॉग सेफ डिवाइस लगाने का लक्ष्य है. इसके साथ ही अतिरिक्त फॉग मैन भी तैनात की जा रही हैं, जो कोहरे के दौरान ट्रैक और सिग्नल की स्थिति की निगरानी करेंगे.

रेल फ्रैक्चर से बचाव और समय पर पहचान के लिए उच्चाधिकारियों की निगरानी में लगातार पैट्रोलिंग भी की जा रही है. सीनियर अधिकारियों ने बताया कि स्टेशन मास्टरों और लोको पायलटों को निर्देश दिया गया है कि कुहासा होने पर वे तुरंत नियंत्रण कक्ष को सूचना दें और उसके बाद दृश्यता की जांच वीटीओ (विजिबिलिटी टेस्ट ऑब्जेक्ट) से करें.

कुहासे के दौरान ट्रेनों की गति नियंत्रित करने का निर्देश

पूर्व मध्य रेल में मेल/एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों के लोको पायलटों के लिए फॉग सेफ डिवाइस अनिवार्य कर दिया गया है. विजिबिलिटी घटने पर लोको पायलटों को नियंत्रित गति से ट्रेन चलाने का निर्देश दिया गया है. फॉग सेफ डिवाइस जीपीएस आधारित उपकरण है. यह आगे आने वाले सिग्नल और गति संबंधी चेतावनी देता है, जिससे लोको पायलट समय रहते ट्रेन की स्पीड नियंत्रित कर सकते हैं. सिग्नलों की दृश्यता बढ़ाने के लिए सिग्नल साइटिंग बोर्ड, फॉग सिग्नल पोस्ट और व्यस्त समपारों के बैरियर को काले और पीले चमकीले रंग से रंगा गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इंजीनियरिंग और ट्रैक सुरक्षा पर विशेष नजर

ठंड में फॉग सेफ्टी ड्राइव मिशन मोड में चलाया जा रहा है. तापमान में गिरावट को देखते हुए प्वाइंट्स और क्रॉसिंग की विशेष जांच की जा रही है. सभी महत्वपूर्ण लोकेशन, पुल, कल्वर्ट, प्वाइंट्स और क्रॉसिंग पर निरीक्षण बढ़ाया गया है. आवश्यकता अनुसार प्वाइंट्स पर लुब्रिकेशन भी किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: Bihar: निरहुआ का करारा हमला- खेसारी सभा में गाली देगा, फोन पर माफी मांगेगा; उसे यदमुल्ला ना कहूं तो क्या कहूं