केन्द्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय निजी दौरे पर पहुंचे मुजफ्फरपुर, कहा मोदी ने उपेक्षितों को दिलाया सम्मान

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय आज कल निजी दौरे को लेकर मुजफ्फरपुर में हैं. इस दौरे पर रविवार को शहर पहुंचे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने उपेक्षित समाज को सम्मान दिलाने काम किया है. हाशिए पर रहने वाले लोगों को मुख्यधारा में लाने का काम हुआ है.

By Prabhat Khabar Print Desk | April 10, 2023 3:05 AM

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय आज कल निजी दौरे को लेकर मुजफ्फरपुर में हैं. इस दौरे पर रविवार को शहर पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने उपेक्षित समाज को सम्मान दिलाने काम किया है. हाशिए पर रहने वाले लोगों को मुख्य धारा में लाने का काम हुआ है. इससे पूर्व जिलाध्यक्ष रंजन कुमार के नेतृत्व में भाजपा के नेता व कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.

जिला पदाधिकारियों और मोर्चा अध्यक्षों के साथ की बैठक

इस क्रम में जिला कार्यालय में केन्द्रीय मंत्री ने संगठनात्मक विषयों को लेकर आयोजित जिला कोर कमेटी, जिला पदाधिकारियों और मोर्चा अध्यक्षों के साथ बैठक की. उन्होंने संगठनात्मक मजबूती पर विस्तृत चर्चा करते हुए जीत का मंत्र दिया और प्रवास कार्यक्रम को प्रभावी रूप से लागू करने की बात कही. कहा, जब तक शक्ति केन्द्र पर प्रवास नहीं होगा, तब तक संगठनात्मक रूप से हम मजबूत नहीं होंगे. चाहे कोर कमेटी के सदस्य हों जिला के पदाधिकारी हों सभी को नए लोग पार्टी से कैसे जुड़े इसका प्रयास करना चाहिए.

Also Read: मुजफ्फरपुर में मादक पदार्थों का काला कारोबार करती थी महिला, घर पर पहुंची पुलिस, तो चकमा देकर फरार
जिला मछुआरा संगोष्ठी को किया संबोधित

वहीं, बैरिया आदर्श ग्राम स्थित एसएंडएम गार्डन के सभागार में राष्ट्रीय मत्स्यिकी विकास बोर्ड भारत सरकार के सदस्य अशोक कुमार सहनी की अध्यक्षता में आयोजित जिला मछुआरा संगोष्ठी को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने संगोष्ठी के उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा की और दूर दराज गांवों और विभिन्न प्रखंडों से आये मत्स्यजीवी को केंद्र सरकार के विकास कार्यों से अवगत कराते हुए उनकी जिंदगी संवारने में सरकारी सहयोग का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही एक ऐसी योजना है, जिसके माध्यम से मछली पालन व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों की आय में वृद्धि करने के साथ ही उनके जीवन स्तर में सुधार करना है.

भाजपा जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ता रहे मौजूद 

कार्यक्रम को भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार, सांसद अजय निषाद, विधान पार्षद हरि सहनी, डॉ राज भूषण निषाद, बिन्देश्वर सहनी, नवीन निषाद, जलेश्वर सहनी, पूर्व मंत्री अजीत कुमार, प्रदेश महामंत्री बेबी कुमारी, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश वर्मा, विधायक केदार गुप्ता, विधायक राजू कुमार सिंह, डॉ अरुण कुमार सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version