JDU के अध्यक्ष ललन सिंह ने ‍BJP को बताया विश्वासघाती, कहा- ‘नीतीश कुमार ने 2 साल तक किया बर्दाश्त’

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) ने कहा कि बीजेपी के कई नेताओं ने कहा कि जनमत के साथ खिलवाड़ हुआ. बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) विश्वासघाती नहीं हैं. जेडीयू ने अरुणाचल प्रदेश में 7 सीटें जीती. हमारे छह विधायकों ने बीजेपी ने अपने में मिला लिया.

By Prabhat Khabar Print Desk | August 10, 2022 5:09 PM

नीतीश कुमार ने बुधवार को राजभवन में 8वीं बार मुख्यमंत्री पद सी शपथ ली. उनके साथ तेजस्वी यादव ने भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह के बाद जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रेस वार्त्ता कर बीजेपी पर करारा हमला बोला. ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी ने हमेशा जदयू को नीचे दिखाने और अपमानित करने का काम किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने जदयू को खत्म करने की साजिश भी रची थी.

‘बीजेपी ने नीतीश कुमार को धोखा दिया’

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने नीतीश कुमार को धोखा दिया. पार्टी के छोटे स्तर के नेता भी काफी दिनों से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे. सही तरीके से सरकार चलाने में गतिरोध उत्पन्न कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता विश्वासघाती हैं. ललन सिंह ने कहा कि 2013 से ही बीजेपी जदयू को धोखा दे रही है. 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान नीतीश कुमार के पीठ में छूरा घोंपा गया और असम में जदयू के विधायकों को बीजेपी ने साजिश कर तोड़ने का काम किया था.

बिहार के सीएम विश्वासघाती नहीं

ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी के कई नेताओं ने कहा कि जनमत के साथ खिलवाड़ हुआ. बिहार के सीएम विश्वासघाती नहीं हैं. जेडीयू ने अरुणाचल प्रदेश में 7 सीटें जीती. हमारे छह विधायकों ने उन्होंने अपने में मिला लिया. 2019 में आपको ज़रूरत थी इसलिए कोई गड़बड़ नहीं हुई. 2020 का समय आया तो हमारे पार्टी के एक नेता को अपने में मिला लिया और षड्यंत्र किया.

जबरदस्ती बनाया गया था मुख्यमंत्री

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा ‘नीतीश कुमार पहले मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते थे लेकिन जबरदस्ती उन्होंने मुख्यमंत्री बनाया गया. मुख्यमंत्री बनने के बाद ‘छुट भैया’ नेता बयान दे रहे थे. नीतीश कुमार ने आंख बंद करके बीजेपी पर भरोसा किया लेकिन बीजेपी ने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया. नीतीश जी से सुशील मोदी का अच्छा संबंध था जिसकी सजा भारतीय जनता पार्टी ने सुशील मोदी को दी. नीतीश कुमार में बर्दाश्त करने की क्षमता है, वो तब तक बर्दाश्त करते. 2 साल तक बर्दाश्त किया था.

इनकम टैक्स-सीबीआई से डरने वाले नहीं

जदयू नेता ने आगे कहा कि जेडीयू और नीतीश कुमार इनकम टैक्स, सीबीआई और ईडी से डरने वाले नही हैं. हम लोग कोई कंपनी नहीं चलाते हैं. हम लोग की आमदनी वेतन है. जितना ईडी लगाना है लगा लें. हमारे विधायकों को कोई नहीं तोड़ सकता है.

Next Article

Exit mobile version