Nitish Kumar: नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, कल नई सरकार का शपथ ग्रहण
Nitish Kumar: एनडीए विधायक दल का नेता बनने के बाद बुधवार शाम नीतीश कुमार ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को अपना इस्तीफा सौंप दिया. उनका इस्तीफा स्वीकार करते हुए राज्यपाल ने उन्हें नई सरकार के गठन तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर काम करने का आदेश दिया.
Nitish Kumar: एनडीए विधायक दल का नेता बनने के बाद बुधवार शाम नीतीश कुमार ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को अपना इस्तीफा सौंप दिया. मुख्यमंत्री के राजभवन आने पर सबसे पहले तो राज्यपाल ने उन्हें चुनाव जीतने और विधायक दल के नेता बनने की बधाई दी. इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री के इस्तीफे को मंजूर कर लिया.
नई सरकार के गठन तक बने रहेंगे कार्यवाहक मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इस्तीफा स्वीकार करके राज्यपाल ने उन्हें नई सरकार के गठन तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर काम करने का आदेश दिया. वहींं अब नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है. एनडीए विधायक दल का नेता बनने के बाद नीतीश कुमार गुरुवार को गांधी मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को सौंपी NDA विधायकों की लिस्ट
राज्यपाल से मुलाकात के दौरान नीतीश कुमार ने सरकार बनाने के लिए दावा पेश करते हुए NDA विधायकों की लिस्ट राज्यपाल को सौंपी. वहीं, NDA विधायक दल का नेता चुने जाने के दौरान NDA के सभी बड़े सहयोगी दल के प्रमुख उनके साथ मौजूद रहें.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बड़े नेताओं ने सीएम नीतीश को दी बधाई
बिहार विधानसभा के सेंट्रल हॉल में हुई बैठक में एनडीए घटक दलों के सभी नवनिर्वाचित विधायक मौजूद हुए. इसके अलावा, कई बड़े नेता भी शामिल हुए. बैठक में सर्वसम्मति से नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुन लिया गया. इसके बाद वरिष्ठ नेताओं ने सीएम नीतीश कुमार को नेता चुनने पर बधाई दी. इससे पहले भाजपा और जदयू के विधायक दल की अलग-अलग बैठक हुई थी. भाजपा की बैठक में जहां सम्राट चौधरी को नेता और विजय कुमार सिन्हा को उप नेता चुना गया, वहीं नीतीश कुमार को जदयू विधायक दल का नेता चुना गया.
इसे भी पढ़ें: Bihar: कुछ देर में इस्तीफा देंगे नीतीश कुमार, चुने गए विधायक दल के नेता
