Bihar Govt Jobs : नीतीश सरकार ने युवाओं को दी खुशखबरी, इस विभाग में 5 हजार पदों पर निकाली भर्ती

Bihar Govt Jobs : बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने विधानसभा में बताया कि प्रदेश में खाली चिकित्सकों के पदों को भरने के लिए सरकार ने विज्ञापन जारी कर दिया है.

By Prashant Tiwari | March 7, 2025 7:09 PM

Bihar Govt Jobs : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दिनों विधानसभा में ऐलान किया था कि सरकार प्रदेश में खाली सरकारी पदों को जल्द से जल्द भर देगी. मुख्यमंत्री के इस ऐलान के तुरंत बाद बिहार सरकार ने राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए 5000 चिकित्सकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने बताया कि प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में कई पदों पर योग्य डॉक्टर नहीं हैं. इस वजह से लोगों को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती होना पड़ रहा है. लेकिन अब सरकार इन पदों को जल्द भरने जा रही है. 

Ai image

इन पदों के लिए निकाली गई भर्ती

बिहार में विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी के 3623 पद, सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी के 667 और दंत चिकित्सक के 808 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इसके लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग को नोटिफिकेशन भी भेजा जा चुका है. विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर भर्ती के लिए विज्ञापन प्रकाशित कर दिया गया है.  

Ai image

इस हॉस्पिटल को मिलेगा नया मेडिकल ऑफिसर

बिहार सरकार के मंत्री ने बिहार विधान परिषद में रिक्त पदों पर भर्ती की जानकारी दी. मंत्री ने बताया कि शिवहर सदर अस्पताल में कुल 36 स्वीकृत पदों में से 17 पर ही चिकित्सक कार्यरत हैं. बहाली प्रक्रिया पूरी होते ही यहां नए चिकित्सा पदाधिकारी यानी मेडिकल ऑफिसर नियुक्त किए जाएंगे. हॉस्पिटल के अधीक्षक का पद फिलहाल सिविल सर्जन, शिवहर के प्रभार में रखा गया है. योग्य अभ्यर्थियों के लिए रिकमेंडेशन मिलने के बाद चिकित्साकों की नियुक्ति की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: Gaya : पैसे हैं नहीं कि बाहर कराऊं ऑपरेशन, दो माह से बेड पर कर रही हूं इंतजार

इसे भी पढ़ें: Bihar : बारात जा रहे थे तीन दोस्त, रास्ते में मौत कर रही थी इंतजार, एक साथ उठी तीनों की अर्थी

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Golden Dome: गोल्डन डोम करेगा अमेरिका की रक्षा, किन देशों के पास है ऐसी तकनीक