BJP राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने दिया इस्तीफा, ‘एक व्यक्ति-एक पद’ पर टिकी है भाजपा
Nitin Nabin Resigns: भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने बिहार सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने मंगलवार को अपना इस्तीफा सौंपा है.
Nitin Nabin Resignation: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने बिहार सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. वो बिहार सरकार में सड़क निर्माण और नगर विकास विभाग के मंत्री थे. नितिन नबीन पटना के बांकीपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं और वो इस पद पर बने रहेंगे.
मंगलवार को दिल्ली में संभाला कार्यभार
भाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन का सोमवार को दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में जोरदार स्वागत हुआ. उन्हे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कुर्सी पर बिठाया. उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्याम प्रसाद मुखर्जी के तस्वीर पर माल्यार्पण किया भी किया.
एक व्यक्ति-एक पद पर कायम भाजपा
भारतीय जनता पार्टी के संविधान के ‘एक व्यक्ति-अल पद’ के अनुसार राष्ट्रीय कार्यकरी अध्यक्ष नितिन नबीन ने बिहार सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दिया है. ऐसे में वो बनकीपुर विधानसभा के विधायक पद पर बने रहेंगे.
रविशंकर प्रसाद ने दी बधाई
नितिन नवीन के बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर पदभार संभालने पर, बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, “नितिन नवीन को बधाई. वह एक विनम्र और समर्पित कार्यकर्ता हैं. वह पांच बार विधायक रह चुके हैं. उन्होंने अपने काम से आज जो मुकाम हासिल किया है, उसी वजह से पार्टी ने इस समर्पित कार्यकर्ता को सम्मानित किया है, और ऐसा सिर्फ बीजेपी में ही हो सकता है.”
