Bihar: निरहुआ का करारा हमला- खेसारी सभा में गाली देगा, फोन पर माफी मांगेगा; उसे यदमुल्ला ना कहूं तो क्या कहूं 

Bihar: भोजपुरी के दो दिग्गजों खेसारी लाल यादव और दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ के बीच तनातनी अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है. इसका ताजा उदाहरण एक इंटरव्यू में देखने के लिए मिला जिसमें निरहुआ ने खेसारी को लेकर कई तीखे बयान दिए.

By Prashant Tiwari | November 24, 2025 5:25 PM

Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव में भोजपुरी के दो दिग्गज कलाकार खेसारी लाल यादव और दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ एक दूसरे पर जबरदस्त हमलावर रहें. खेसारी जहां राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर छपरा से चुनाव लड़ रहे थे. वहीं, निरहुआ भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक के तौर पर पूरे बिहार में प्रचार कर रहे थे. अब जब चुनाव खत्म हो गया है और एनडीए की सत्ता में वापसी हो चुकी है तो यह समझा जाने लगा कि इन दोनों के बीच का विवाद भी खत्म हो गया है. लेकिन हाल ही में एक निजी टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में दिनेश लाल यादव ने कुछ ऐसा कहा है कि जिससे यह साफ हो गया है कि इन दोनों की लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है. 

खेसारी को लेकर निरहुआ ने किया खुलासा

अपने इंटरव्यू के दौरान खेसारी लाल यादव ने कहा कि खेसारी लाल यादव भरी सभा में गाली देता है और फोन करके माफी मांगता है. अगर उसने बाजार में जूता मारा है तो उसे बाजार में ही माफी मांगना होगा. अगर वह अकेले में आकर माफी मांगेगा तो मैं भी बोल दूंगा खुश रहो. लेकिन उसने बाजार में गाली दिया है तो मैं उसे बाजार में ही जूता मारूंगा. 

निरहुआ ने बताया खेसारी को क्यों बोला यदमुल्ला? 

इंटरव्यू के दौरान जब पत्रकार ने उनसे पूछा कि आपने चुनाव के दौरान खेसारी को यदमुल्ला क्यों बोला? इस पर जवाब देते हुए निरहुआ ने कहा, “भगवान श्रीकृष्ण का वंजश होने का दावा करने वाले अयोध्या में स्थित  प्रभु श्रीराम के मंदिर का विरोध करें और उस जगह पर अस्पताल और स्कूल बनाने की बात करेगा तो उसे मैं यदमुल्ला नहीं तो और क्या कहूंगा.” 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अनरगल बयानबाजी करता है खेसारी: निरहुआ 

अपने इंटरव्यू के दौरान निरहुआ ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं है कि जब खेसारी ने भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को लेकर अनरगल बयानबाजी किया है. वह पहले भी ऐसा करता रहा है. लेकिन हम लोग छोड़ते रहे हैं. लेकिन जब पानी सर से ऊपर निकल गया तो जवाब देना जरूरी हो गया था.

इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: आखिर किस वजह से हारे विधानसभा चुनाव, वजहों को जानने में जुटी RJD