नेहा सिंह राठौर: ‘यूपी में का बा…’ नेहा सिंह को मिला सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश का साथ,कह दी बड़ी बात

नेहा सिंह राठौर: 'यूपी में का बा…' गाने पर लोकगीत गायिका नेहा सिंह राठौर को उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा नोटिस दे दिया गया था. इस कारण उन्होंने काफी स्ट्रेस का सामना करना पड़ा. बताया जा रहा है कि इससे उनकी तबीयत भी खराब हो गयी. मगर, अब उन्हें बड़ी राहत मिली है.

By Prabhat Khabar Print Desk | February 27, 2023 12:56 PM

Neha Singh Rathore: ‘यूपी में का बा…’ गाने पर लोकगीत गायिका नेहा सिंह राठौर को उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा नोटिस दे दिया गया था. इस कारण उन्होंने काफी स्ट्रेस का सामना करना पड़ा. बताया जा रहा है कि इससे उनकी तबीयत भी खराब हो गयी. मगर, अब उन्हें बड़ी राहत मिली है. गौरतलब है कि कई लोग उन्हें मिले नोटिस का समर्थन कर रहे हैं. वहीं, कई लोग नेहा सिंह को मिले नोटिस पर सरकार के खिलाफ खुलकर नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं. ऐसे में अब नेहा सिंह का समर्थन सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मार्कण्डेय काटजू ने भी कर दिया है.

नेहा सिंह राठौर ने ट्वीट कर दी जानकारी

उत्तर प्रदेश पुलिस के नोटिस को लेकर नेहा सिंह राठौर ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मार्कण्डेय काटजू का एक आर्टिकल ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘ सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश श्री मार्कण्डेय काटजू जी ने उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से मुझे भेजे गए नोटिस को अवैध बताया है और मुझे आश्वासन दिया है कि भारत की न्यायपालिका न्याय के पक्ष में मेरे साथ खड़ी है. जिस पीड़ा को मैं और मेरा परिवार झेल रहा है, उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?’ उनके इस तीखे सवाल को अभी तक हजारों लोगों ने ट्वीट किया है और कमेंट भी किया है.

Also Read: Exclusive: यूपी में का बा गाने वाली नेहा सिंह ने कहा- सरकार की गीदड़ भभकी से डरने वाली नहीं, जारी रहेगा गीत

नेहा सिंह राठौर की बिगड़ी तबियत

नेहा सिंह राठौर ने उत्तर प्रदेश में अतिक्रमण हटाने के दौरान मां-बेटी के आग लगा लेने से मौत के मामले पर एक गीत गाया था. इसे लेकर उन्हें पुलिस ने नोटिस भेजा है. इस नोटिस में सात सवाल पूछे गए हैं. हालांकि, सके बाद गायिका की तबियत काफी खराब हो गयी. इसकी जानकारी भी उन्होंने ट्वीट कर दी थी. हालांकि, एक दिन पहले भी उन्हें बेरोजगारी पर भी अपना एक गाना जारी किया है.

Next Article

Exit mobile version