शहर में लाइट लगाने का काम शुरू
शहर के 44 वार्डों की गालियाें व मुख्य सड़कों पर लगेंगी लाइटें
शहर के 44 वार्डों की गालियाें व मुख्य सड़कों पर लगेंगी लाइटें
शहर के वार्ड सहित मुख्य शहरों से अंधेरे होगा दूरफोटो कैप्शन – लाइट लगते कर्मचारीप्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
नगर पर्षद नवादा के हर वार्ड में अब अंधेरा दूर होगा. नगर क्षेत्र की मुख्य सड़कों समेत गालियां दूधिया रोशनी से नहलायेंगी़ इसके लिए मंगलवार से नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड 19 से लाइट लगाने का काम शुरू हो गया है. बता दें कि नगर विकास मंत्रालय बिहार सरकार ने नवादा शहर में दूधिया रोशनी से लाइटिंग करने की जिम्मेदारी दो कंपनियों को सौंपी है. इनमें एक जेएमवी ट्रेडिंग तथा दूसरे सर्विक्स इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट कंपनी शामिल है. इन कंपनियों को नगर पर्षद क्षेत्र में करीब 9650 लाइटें लगानी हैं. इस पर कुल खर्चा करीब आठ करोड़ रुपये होगा. नगर पर्षद नवादा के कुल 44 वार्डों को दूधिया रोशनी से जगमगाया जायेगा. इसके अतिरिक्त शहर की मुख्य सड़कों पर अलग से लाइटिंग की जायेंगी.मुख्य सड़कों पर लगेंगी 500 लाइटेंजीवीएम ट्रेडिंग कंपनी के प्रोपराइटर दीपक कुमार ने बताया कि नगर पर्षद क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में करीब 210 लाइटें लगेंगी. इसमें 105 लाइटें 70 वाट की होंगी तथा 105 लाइटें 90 वाट की लगायी जायेंगी. हर लाइट को वार्ड में लगे बिजली के खंभ में लगाना है और जहां बिजली खंभे नहीं होंगे, वहां सुविधा के अनुसार खास स्थान पर लाइटें लगेंगी. शहर के कुल 44 वार्डों में लाइटें लगायी जायेंगी. इसके अतिरिक्त शहर की मुख्य सड़कों पर करीब 500 लाइटें लगायी जायेंगी. इसके लिए सर्वे का काम नगर पर्षद ने पहले ही करा लिया है. इसके बाद ही निविदा प्रकाशित की गयी है.
पहले से लगीं लाइटें खराबप्रोपराइटर दीपक कुमार के अनुसार, मंगवार से वार्ड 19 से लाइन लगाने का काम शुरू हो गया है. मुख्य चौराहों पर लाइट लगने की खबर से वार्ड निवासी ने खुशियां जाहिर की हैं. 19 वार्ड सदस्य प्रतिनिधि रवि कुमार ने बताया कि छह साल पहले कुछ लाइटें लगी थीं जो लगभग खराब हैं. इसके कारण वार्ड की गालियों में अंधेरा छाया रहता है. दूधिया लाइट लगने से वार्ड की गालियों से अंधेरा छटेगा और जगमग रोशनी होगी. बिजली के खंभे पर लाइट लगाने के समय वार्ड निवासी अधिवक्ता संजय सुमन उर्फ साकेत सिंह, रूपेश कुमार, सुधीर कुमार, समाजसेवी राकेश कुमार, पंकज सिंहा, शिक्षक ऋषि कुमार सहित कई गणमान्य लोगों मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
