शराब के साथ महिला गिरफ्तार

शराब के साथ महिला गिरफ्तार

By VISHAL KUMAR | December 28, 2025 6:13 PM

कौआकोल. स्थानीय थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर रविवार को गुड़ीघाट गांव स्थित ट्रांसफाॅर्मर के पास नाले में छिपकर शराब बेच रही एक महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार महिला गुड़ीघाट गांव निवासी कामेश्वर मांझी की पत्नी ममता देवी उर्फ कारी देवी बतायी जाती है. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला गांव अवस्थित विद्युत ट्रांसफाॅर्मर के पास नाले में छिपकर शराब बेचने का कार्य कर रही है. सूचना की सत्यता की पुष्टि के लिए पुलिस ने छापेमारी की, तो शराब के साथ महिला को हिरासत में ले लिया गया. पुलिस ने बताया कि हिरासत में ली गयी महिला के पास से प्लास्टिक पाउच में लगभग 10.25 लीटर महुआ शराब बरामद हुई. इसके बाद गिरफ्तार महिला के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है