कस्तूरबा की छात्राओं के बीच गर्म वस्त्र वितरित
NAWADA NEWS.कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय अकबरपुर में शनिवार को छात्राओं के बीच को ठंड से बचाव के लिए जूता, मौजा, स्वेटर, अंडर गारमेंट्स, तौलिया और स्कार्फ सहित गर्म कपड़ों का वितरण किया गया.
प्रतिनिधि, अकबरपुर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय अकबरपुर में शनिवार को छात्राओं के बीच को ठंड से बचाव के लिए जूता, मौजा, स्वेटर, अंडर गारमेंट्स, तौलिया और स्कार्फ सहित गर्म कपड़ों का वितरण किया गया. गर्म कपड़ों का वितरण लेखापाल गौतम कुमार गुप्ता, वार्डन पूनम कुमारी की निगरानी में किया गया. वितरण के दौरान अधिकारियों ने बच्चियों से बातचीत की और उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ स्वास्थ्य व सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी. विद्यालय के संचालक अरुण कुमार ने संयुक्त रूप से सभी छात्राओं को ठंड से बचाव करते रहने की सलाह दी. संचालक ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन समय-समय पर छात्राओं के हित में उपयोगी सामग्रियों का वितरण करता रहता है, ताकि बच्चियां बिना किसी कठिनाई के अपनी शिक्षा जारी रख सकें. इधर, स्वेटर, ब्लेजर मिलने से छात्राओं में खुशी देखी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
