ग्रामीणों को मतदान के लिए किया जागरूक

ग्रामीणों को मतदान के लिए किया जागरूक

By VISHAL KUMAR | October 10, 2025 5:48 PM

प्रतिनिधि, नरहट. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ज्योति सिन्हा ने शुक्रवार को प्रखंड के कई आंगनबाड़ी केंद्रों पर जन जागरूकता अभियान चलाकर ग्रामीणों को मतदान के लिए जागरूक किया. इस दौरान कई केंद्रों पर पहुंचकर ग्रामीणों के बीच मतदान के महत्व को बताया और उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया. सीडीपीओ ने बताया कि रैली, मेहंदी, रंगोली आदि विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से महिलाओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया है. उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट में है, वे आगामी 11 नवंबर को मतदान के दिन अपने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान जरूर करें. आपका मतदान राज्य का भविष्य तय करेगा. महिलाओं से मतदान करने के लिए संकल्प कराया गया. साथ ही राष्ट्रीय पोषण माह के तहत पोषण युक्त खान-पान के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया. सीडीपीओ ने नमक चीनी तेल कम और वोकल फ़ॉर लोकल पर चर्चा की गयी. इस अवसर पर आंगनबाड़ी सेविकाएं, सहायिकाएं व ग्रामीण महिलाएं मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है