ग्रामीणों ने पुलिस को दिये कई सुझाव
नेमदारगंज में पुलिस-पब्लिक जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित
नेमदारगंज में पुलिस-पब्लिक जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित प्रतिनिधि, अकबरपुर. नेमदारगंज थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय ग्राम सनोखरा परिसर में पुलिस-पब्लिक जनसंवाद कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष राजन कुमार ने की. इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर रंजीत कुमार भी विशेष रूप से उपस्थित रहे. जनसंवाद कार्यक्रम में मुखिया प्रतिनिधि भोली चौहान, सरपंच प्रतिनिधि संजय कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण रहे. इस कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस और आम जनता के बीच आपसी विश्वास, सहयोग व समन्वय को मजबूत करना रहा. ग्रामीणों ने क्षेत्र में शांति-व्यवस्था, चोरी, नशाखोरी, सड़क सुरक्षा, महिला और बच्चों की सुरक्षा जैसे विभिन्न मुद्दों पर अपनी समस्याएं और सुझाव पुलिस के समक्ष रखे. प्रशिक्षु डीएसपी राजन कुमार ने ग्रामीणों की बातों को गंभीरता से सुना और त्वरित समाधान का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस आम जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है. उन्होंने लोगों से किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना पुलिस को देने और कानून-व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने की अपील की. जनसंवाद के माध्यम से पुलिस और जनता के बीच संवाद स्थापित हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
