30 लीटर महुआ शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार, एक मोटरसाइकिल जब्त

NAWADA NEWS.अकबरपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के जाखेदेवीपुर नदी किनारे पुल के समीप एक मोटरसाइकिल से शराब ले जा रहे दो धंधेबाजों को 30 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है.

By VISHAL KUMAR | December 11, 2025 5:01 PM

प्रतिनिधि, अकबरपुर अकबरपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के जाखेदेवीपुर नदी किनारे पुल के समीप एक मोटरसाइकिल से शराब ले जा रहे दो धंधेबाजों को 30 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष रुपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना मिला कि देवीपुर से अकबरपुर बाजार की ओर एक बाइक से शराब ले जाया जा रहा है. सूचना के आलोक में पुलिस अधिकारी राजन कुमार ने छापेमारी की. जहां से एक मोटरसाइकिल पर 30 लीटर महुआ शराब के साथ थाली थाना क्षेत्र के गोतुम निवासी प्रदीप कुमार और साहिल कुमार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार धंधेबाज को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं नेमदारंगज थाना पुलिस ने बुधवार को अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भगीरथ चौधरी, निवासी छोटकी अमवां को 12 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान अभियुक्त के घर में संचालित अवैध शराब की भट्टी को भी ध्वस्त कर दिया. इस अभियान का नेतृत्व सब-इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने किया. कार्रवाई के बाद पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण व बिक्री पर लगातार सख्ती जारी है. इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी राजन कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी, ताकि क्षेत्र में इस अवैध गतिविधि पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है