पांडेयगंगौट में दो दिवसीय मड़ही पूजा शुरू

NAWADA NEWS.प्रखंड के पांडेयगंगौट में गुरुवार की देर रात्र दो दिवसीय मड़ही पूजा की शुरू की गयी.

By VISHAL KUMAR | October 9, 2025 8:07 PM

प्रतिनिधि, कौआकोल प्रखंड के पांडेयगंगौट में गुरुवार की देर रात्र दो दिवसीय मड़ही पूजा की शुरू की गयी. प्रेम, सौहार्द व भाईचारे की प्रतीक के रूप में मनाये जाने वाले इस दो दिवसीय मड़ही पूजा में शामिल होने के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं का आगमन हुआ है. आयोजनकर्ता के अनुसार महान सूफी संत वारिस पाक और संत शिरोमणि पंचबदन सिंह उर्फ महंथ बाबा की पुण्यस्मृति में होने वाले इस मड़ही पूजा में मजहब की दीवार इस कदर टूट जाती है कि कौन हिंदू, कौन मुसलमान का भेद खत्म हो जाता है. एक ही चादर को एक तरफ हिंदू तो एक तरफ मुस्लिम समुदाय के लोग पकड़कर सूफी संत की समाधि पर चढ़ाते हैं. इस सैलाब में सिर्फ आस्था, श्रद्धा और समर्पण का भाव ही देखा जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है