नकल करते दो धराये, निष्कासित

नवादा न्यूज : जिले के 27 परीक्षा सेंटरों पर हो रही मैट्रिक की परीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2025 10:12 PM

नवादा न्यूज : जिले के 27 परीक्षा सेंटरों पर हो रही मैट्रिक की परीक्षा

नवादा कार्यालय.

मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन मंगलवार को गणित की परीक्षा हुई. विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी, एसडीओ सदर व रजौली तथा एसडीपीओ की ओर से लगातार निगरानी की गयी. डीएम रवि प्रकाश का स्पष्ट निर्देश है कि केंद्रों पर मुन्ना भाइयों पर पैनी नजर बनाये रखें. जिला नियंत्रण कक्ष से जिलाधिकारी लगातार संपर्क में रहें और आवश्यक निर्देश देते रहें. जिला प्रशासन ने स्वच्छ और कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए सभी केंद्रों पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है. परीक्षा की पहली पाली में 18031 में से 17587 उपस्थित रहे एवं 444 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. पहली पाली में दो परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया. दूसरी पाली में 19284 परीक्षार्थी में से 18941 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 343 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है