सस्ते दर लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो गिरफ्तार
NAWADA NEWS.जिले में साइबर पुलिस ने सस्ते दर पर लोन दिलाने के नाम पर ठग करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया. साथ ही चार मोबाइल व दो बाइक जब्त की है.
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय
जिले में साइबर पुलिस ने सस्ते दर पर लोन दिलाने के नाम पर ठग करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया. साथ ही चार मोबाइल व दो बाइक जब्त की है. साइबर पुलिस उपाधीक्षक प्रिया ज्योति ने बताया कि साइबर प्रतिबिंब पोर्टल पर दिख रहे नंबरों की आधार पर नारदीगंज थाना क्षेत्र के भलुआ गांव स्थित एक नवनिर्मित भवन में छापेमारी कर दो साइबर ठग दबोचे गये. जिसकी तलाशी में चार मोबाइल, साइबर ठगी के कई दस्तावेज सहित दो बाइक जब्त की गयी. गिरफ्तार अपराधियों ने साइबर अपराध में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए बताया कि सस्ते दर पर लोन दिलाने की नाम पर लोगो से ठगी करते थे. साइबर थाने में बीएनएस की विभिन्न धाराओं व आइटी एक्ट के तहत थाना कांड सं.142/25 में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. गौरतलब है कि पिछले दिन ही वारिसलीगंज इलाके के चकवाय गांव के एक बगीचे से पांच साइबर आरोपितों गिरफ्तार किया गया, जो बैंक कर्मी बनकर लोगों से रुपये ठगी करते थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
