आज सभी विद्यालय व कोचिंग संस्थान रहेंगे बंद
डीएम ने जारी किया आदेश, शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील
डीएम ने जारी किया आदेश, शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील नवादा नगर. विधान चुनाव की मतगणना केएलएस कॉलेज, नवादा में होगा. मतगणना के दौरान जिला प्रशासन ने कानून-व्यवस्था और शांतिपूर्ण माहौल बनाये रखने के लिए विशेष कदम उठाये है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–जिला दंडाधिकारी रवि प्रकाश ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 के तहत आदेश जारी करते हुए कहा है कि मतगणना दिवस के दिन जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों सहित कोचिंग संस्थानों में शैक्षणिक गतिविधियां पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगी. उन्होंने बताया कि मतगणना केंद्र के आसपास किसी भी प्रकार की भीड़, जुलूस या अनावश्यक आवाजाही पर भी रोक लगाई गई है. यह निर्णय मतगणना कार्य को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से लिया गया है. डीएम ने अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों से अपील की है कि वे प्रशासनिक निर्देशों का पालन करें और जिले में शांति एवं सद्भाव का माहौल बनाए रखने में सहयोग दें. मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल की भी तैनाती की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
