नेवारी के पुंज में आग लगने से तीन साल की बच्ची जिंदा जली

Nawada news. अकबरपुर अंचल के नेमदारंगज गांव में धान के खलिहान में अचानक आग लगने से तीन साल की मासूम बच्ची जिंदा जल गयी. मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया.

By VISHAL KUMAR | December 6, 2025 6:09 PM

अकबरपुर के जफरा गांव में हुई घटना, मौत के बाद गांव में मचा हाहाकार धान के पुंज की बगल में खेल रही थी मासूम बच्ची फोटो कैप्शन- धान के पुंज में लगी आग. – लोगों को समझाते जनप्रतिनिधि. प्रतिनिधि, अकबरपुर अकबरपुर अंचल के नेमदारंगज गांव में धान के खलिहान में अचानक आग लगने से तीन साल की मासूम बच्ची जिंदा जल गयी. मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया. घटना अकबरपुर प्रखंड के नेमदारंगज पंचायत स्थित जफरा गांव में शनिवार की दोपहर तीन बजे के करीब हुई. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. जानकारी के मुताबिक, खलिहान में बब्लु सिंह एवं पिकु सिंह के धान की नेवारी के आठ हजार पुंज रखे गये थे. वहां कई छोटे बच्चे खेल रहे थे. इस दौरान उज्ज्वल कुमार की तीन वर्षीया बेटी लक्ष्मी कुमारी खलिहान में जाकर छिप गयी ,थी जिसमें अचानक आग लग गयी. आसपास के लोगों को जैसे ही खबर लगी, तो वे आग बुझाने पहुंचे. इस दौरान लक्ष्मी को बुरी तरह से झुलसे हालत में बाहर निकाला गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना पर पहुंचे नेमदारंगज थानाध्यक्ष राजन कुमार ने शव को उठाना चाहा, लेकिन परिवार वाले मुआवजे की मांग पर अड़ गये. इस दौरान पंचायत के मुखिया उदय कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. मुखिया ने अपनी ओर से दाह संस्कार के लिए आर्थिक सहयोग करने और सीओ ने आपदा के तहत चार लाख दिये जाने का भरोसा दिलाया. पुलिस ने बताया कि बच्ची के पिता उज्ज्वल कुमार के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं, उज्ज्वल कुमार व उनकी पत्नी अपने पुत्री की मौत से काफी सदमे में हैं. वे बार-बार बेहोश हो जा रहे हैं. परिवार का रोते-रोते बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है