गोविंदपुर में बिजली संकट से मिलेगी राहत

नवादा न्यूज : पांच एमवीए का नया ट्रांसफाॅर्मर लगा, उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

By JAVED NAJAF | May 11, 2025 8:18 PM

नवादा न्यूज : पांच एमवीए का नया ट्रांसफाॅर्मर लगा, उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

प्रतिनिधि, गोविंदपुर.

प्रखंड क्षेत्र के हजारों बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है. अब उन्हें लो-वोल्टेज और बार-बार लोड शेडिंग की समस्या से निजात मिलने जा रही है. गोविंदपुर पावर सब स्टेशन (पीएसएस) में रविवार को पांच एमवीए क्षमता का एक नया ट्रांसफाॅर्मर क्रेन के माध्यम से स्थापित कर दिया गया. इसके साथ ही अब कुल 13 एमवीए की विद्युत आपूर्ति क्षमता हो गयी है, जिससे क्षेत्र में निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी. इससे पूर्व गोविंदपुर पीएसएस में केवल आठ एमवीए क्षमता का ट्रांसफाॅर्मर कार्यरत था, जिससे पांच फीडरों के माध्यम से बिजली आपूर्ति की जा रही थी. सीमित क्षमता के कारण अक्सर फीडर ओवरलोड हो जाते थे, जिससे उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज और बार-बार बिजली कटौती का सामना करना पड़ता था. बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर भरत शर्मा ने बताया कि गोविंदपुर पावर सब स्टेशन से कुल पांच फीडर संचालित होते हैं, जिसमें गोविंदपुर, ककोलत, बकसोती, सरकंडा और कृषि फीडर शामिल हैं. अब 13 एमवीए ट्रांसफाॅर्मर की कुल क्षमता हो जाने से सभी फीडर एक साथ सुचारु रूप से संचालित रह सकेंगे. रविवार को नये पांच एमवीए के ट्रांसफाॅर्मर को क्रेन की मदद से पीएसएस में शिफ्ट किया गया और जल्द ही इसे तकनीकी परीक्षण के बाद चालू कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है