बस से शराब के साथ युवक गिरफ्तार, 15 शराबी भी हिरासत में
Nawada News.थाना क्षेत्र के चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद बलों ने जांच के क्रम में बस पर सवार एक युवक के पास से एक बोतल शराब बरामद की.
चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर मिली सफलता
प्रतिनिधि, रजौली
.थाना क्षेत्र के चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद बलों ने जांच के क्रम में बस पर सवार एक युवक के पास से एक बोतल शराब बरामद की. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि जांच चौकी पर उत्पाद एसआइ राजेश कुमार पटेल के नेतृत्व में झारखंड की ओर से आनेवाली प्रत्येक वाहनों की सघन जांच उत्पाद बलों के सहयोग से की जाती है. सोमवार की सुबह जांच के क्रम में एक यात्री बस की जांच उत्पाद एएसआइ राज किशोर कर रहे थे. इसी बीच बस में सवार एक यात्री के पास से 600 एमएल की एक बोतल शराब बरामद की गयी. गिरफ्तार युवक की पहचान अकबरपुर थाना क्षेत्र के रूनीपुर गांव निवासी उमेश मांझी के पुत्र योगेन्द्र मांझी के रूप में हुई है. दूसरी ओर विभिन्न यात्री व निजी वाहनों में शराब पीकर बिहार में प्रवेश करने वाले 15 लोगों को हिरासत में लिया गया. सभी लोगों के शराब पिये होने की पुष्टि ब्रेथ एनलाइजर मशीन से हुई. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब के साथ गिरफ्तार युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. शराब के नशे में रहे लोगों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया,जहां सभी ने जुर्माना राशि जमा की और अपने-अपने घर चले गये. इस मौके पर उत्पाद एएसआइ धर्मेंद्र कुमार समेत गृहरक्षक जवान मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
