रामरायचक में ग्रामीणों को मतदान के लिए किया गया प्रेरित
NAWADA NEWS.सिरदला प्रखंड के रामरायचक गांव में शुक्रवार को मतदान को लेकर जागरूकता बैठक की गयी. जिसमें विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने और वोट बहिष्कार की प्रवृत्ति को रोकने पर चर्चा हुई.
वोट बहिष्कार की प्रवृत्ति को रोकने के उद्देश्य से की गयी बैठक प्रतिनिधि, सिरदला सिरदला प्रखंड के रामरायचक गांव में शुक्रवार को मतदान को लेकर जागरूकता बैठक की गयी. जिसमें विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने और वोट बहिष्कार की प्रवृत्ति को रोकने पर चर्चा हुई. इसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) दीपेश कुमार, परनाडावर थानाध्यक्ष पवन कुमार, पूर्व मुखिया रामलखन प्रसाद सहित कई स्थानीय प्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित थे. बैठक के दौरान अधिकारियों ने लोगों से लोकतंत्र के इस महापर्व में सक्रिय भागीदारी की अपील की. बीडीओ दीपेश कुमार ने कहा कि मतदान न केवल नागरिकों का अधिकार है, बल्कि यह एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी है. उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से मतदान केंद्रों पर सभी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है, ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. थाना क्ष पवन कुमार ने ग्रामीणों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए कहा कि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. वहीं, पूर्व मुखिया रामलखन प्रसाद ने ग्रामीणों से अपील की कि वे आपसी मतभेद भुलाकर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करें और अपने क्षेत्र के विकास के लिए मतदान अवश्य करें. बैठक में ग्रामीणों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
