विधायक ने गांव पहुंचकर विकास कार्यों का लिया जायजा

Nawada news. नवादा सदर विधायक विभा देवी ने शुक्रवार को विकास कार्यों का जायजा लेने हेतु कादिरगंज बाजार समेत विभिन्न गांवों का दौरा किया और ग्रामीणों की मांग पर महत्वपूर्ण जनहित योजनाओं का चयन किया.

By VISHAL KUMAR | April 4, 2025 9:37 PM

फोटो कैप्शन- लोगों से मिलते विधायक. नवादा कार्यालय. नवादा सदर विधायक विभा देवी ने शुक्रवार को विकास कार्यों का जायजा लेने हेतु कादिरगंज बाजार समेत विभिन्न गांवों का दौरा किया और ग्रामीणों की मांग पर महत्वपूर्ण जनहित योजनाओं का चयन किया. इस दौरान कादिरगंज बाजार में लोगों ने देवी मंदिर के जीर्णोद्धार एवं गुंबद निर्माण हेतु आर्थिक सहयोग की मांग की. विधायक ने अपने निजी आमदनी से मंदिर समिति को आर्थिक मदद करते हुए तत्काल कार्य शुरू करने को कहा. कादिरगंज पंचायत के ही हसनपुरा गांव में ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर जलजमाव की समस्या से अवगत कराया. लगभग 15 सौ फीट का मुख्य मार्ग पानी से भरा देखकर विधायक ने इसे अतिआवश्यक योजना में शामिल इसके अलावे क्षेत्र के अन्य समस्याओं को जानते हुए इसे दुर करने की बात कही. मौके पर समाजसेवी सुरेन्द्र उपाध्याय, पूर्व मुखिया अजय माहतो, देवी मंदिर समिति के उमेश कुमार मल्होत्रा, नवीन कुमार, प्रह्लाद कुमार, विक्की कुमार, नवीन कुमार, जितेंद्र कुमार, हसनपुरा के समाजसेवी कैलु यादव, विशुनदेव यादव, रंजीत यादव, पौरा पंचायत के मुखिया पप्पू यादव इत्यादि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है