पुलिस केंद्र नवादा पहुंचे आइजी, संचिकाओं की जांच की

NAWADA NEWS.मगध प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक क्षत्रनील सिंह ने नवादा पुलिस केंद्र का निरीक्षण कर संबंधित पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये.

By MANOJ KUMAR | August 29, 2025 6:05 PM

नवादा कार्यालय.

मगध प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक क्षत्रनील सिंह ने नवादा पुलिस केंद्र का निरीक्षण कर संबंधित पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मगध प्रक्षेत्र आइजी क्षत्रनील सिंह गया जी से पुलिस केंद्र नवादा पहुंचे, जहां गार्ड ऑफ ऑनर की उन्हें सलामी दी गयी. उसके बाद एसपी अभिनव धीमान के साथ पुलिस केंद्र कार्यालय के एक-एक संचिकाओं की जांच व साफ-सफाई की जायजा लिया. जांच के बाद संबंधित पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये गये. एसपी अभिनव धीमान, मुख्यालय डीएसपी निशु मालिक, साइबर पुलिस उपाधीक्षक प्रिया ज्योति, यातायात पुलिस उपाधीक्षक ऋषभ रंजन सहित अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गयी. जिसमें विधि व्यवस्था, सुरक्षा सहित कई अन्य मुद्दे पर चर्चा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है