Nawada News : होली के पारंपरिक गीतों पर झूमे लोग, उड़े गुलाल

Nawada News : आदर्श ग्रीन पंचायत के दुर्गा मंदिर परिसर में हुआ आयोजन

By PANCHDEV KUMAR | March 13, 2025 10:41 PM

पकरीबरावां. गुरुवार को आदर्श ग्रीन पंचायत के दुर्गा मंदिर परिसर में जदयू के वरीय नेता डॉ रविकांत उर्फ अजय सिंह के नेतृत्व में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में लोक गायक पिंटू चौधरी की टीम ने होली के पारंम्परिक गीतों को प्रस्तुत किया. लोगों ने अबीर- गुलाल लगाकर एक-दूसरे को होली की बधाई दी. होली गायक कलाकार सोनू हसमुखिया ने अपने नृत्य वाले अंदाज में होली गाकर सबो को मुग्ध कर दिया. मौके पर कृषि समन्वयक मदन मोहन कुमार, पूर्व पंसस राम बिहारी सिंह, मुखिया सुलेखा देवी, सरपंच फूलकुमारी दास, ग्रामीण उपेंद्र नारायण सिंह, चंदन करण, मनोज कुमार, अरुण सिंह, मुकेश सिंह, दिलीप सिंह, सुधीर कुमार, संजीव कुमार सहित कई अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है