धमौल थाना क्षेत्र में 72 घंटे से बिजली गुल, जलसंकट गहराया

बारिश ने प्रखंड क्षेत्र की बिजली आपूर्ति व्यवस्था को पूरी तरह से चरमरायी

By VISHAL KUMAR | April 12, 2025 10:49 PM

प्रतिनिधि, पकरीबरावां गुरुवार को आयी तेज आंधी और बारिश ने प्रखंड क्षेत्र की बिजली आपूर्ति व्यवस्था को पूरी तरह से चरमरा कर रख दिया है. धमौल थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप है. लगभग 72 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अब तक आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है. इससे क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है. बिजली बंद रहने से सबसे अधिक असर पेयजल आपूर्ति पर पड़ा है. बाजार से लेकर गांव तक जल संकट गहराता जा रहा है. घरों में लगे मोटर पंप बिजली के अभाव में बंद हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में लोग पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं. लोग किसी तरह प्यास बुझाने को मजबूर हैं. गर्मी और उमस के बीच घरों में अंधेरा छाया हुआ है. मोबाइल चार्ज नहीं हो पाने से लोग सूचना संपर्क से भी कट गये हैं. दुकानदारों का भी कहना है कि बिजली नहीं रहने के कारण उनका कामकाज ठप पड़ा है. इस स्थिति को लेकर स्थानीय लोग काफी नाराज हैं. कई लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि हर बार हल्की आंधी और बारिश में ही बिजली व्यवस्था चरमरा जाती है और बहाल होने में दिन लग जाते हैं. इससे साफ है कि विभाग की तैयारी कितनी कमजोर है. बिजली विभाग के जेई अनिल कुमार ने बताया कि तेज आंधी और बारिश से कई जगह तार और पोल क्षतिग्रस्त हो गये थे. मरम्मत का कार्य जारी है और उम्मीद है कि जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी. स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों ने विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति बहाल की जाए, ताकि लोगों को भीषण गर्मी और जल संकट से राहत मिल सके. समाचार प्रेषण तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है