धमौल के ढोढ़ा में 14 दिसंबर से क्रिकेट टूर्नामेंट का होगा आगाज.

NAWADA NEWS.प्रखंड के ढोढ़ा गांव में रविवार 14 दिसंबर को क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज होगा. आजाद हिंद युवा स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब के सौजन्य से इंटर स्कूल ढोढ़ा के खेल मैदान में इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है.

By VISHAL KUMAR | December 11, 2025 5:13 PM

पकरीबरावां. प्रखंड के ढोढ़ा गांव में रविवार 14 दिसंबर को क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज होगा. आजाद हिंद युवा स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब के सौजन्य से इंटर स्कूल ढोढ़ा के खेल मैदान में इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. इसकी जानकारी देते हुए आयोजक रामलखन कुमार ने बताया कि रविवार को टूर्नामेंट का आगाज होगा. टूर्नामेंट में कुल 24 टीमें हिस्सा ले रही है. सभी मैच 16-16 ओवरों के होंगे. उद्घाटन मैच गोहदा और बोकार के बीच होगा. उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के फाइनल में विजेता के लिए 21000 रुपये, जबकि उप विजेता के लिए 10000 रुपये का पुरस्कार रखा गया है. इसके अलावा विजेता व उप विजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी दी जायेगी. क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर क्षेत्र के खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है