ननौरा बधार से संदिग्ध अवस्था में युवक का शव बरामद
NAWADA NEWS.नगर थाना क्षेत्र के ननौरा बधार के नदी किनारे संदिग्ध हालत में शनिवार को पुलिस ने एक शव को बरामद किया. शव देखने से आशंका जतायी जा रही है पीट-पीट कर हत्या की गयी और शव को ठिकाने लगाने को लेकर नदी के किनारे फेंक दिया गया.
पीट-पीट कर हत्या कर शव फेकनें की आशंका
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय
नगर थाना क्षेत्र के ननौरा बधार के नदी किनारे संदिग्ध हालत में शनिवार को पुलिस ने एक शव को बरामद किया. शव देखने से आशंका जतायी जा रही है पीट-पीट कर हत्या की गयी और शव को ठिकाने लगाने को लेकर नदी के किनारे फेंक दिया गया. जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के ननौरा बधार के नदी के किनारे सुबह एक शव मिला. जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. शव की पहचान थाना क्षेत्र के ननौरा गांव निवासी ब्रह्मदेव यादव के 35 वर्षीय बेटे रमेश यादव के रूप में हुई है. शव की पहचान होते ही परिजनो में कोहराम मच गया. परिजनों के अनुसार वह शुक्रवार देर शाम घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. इसी बीच शनिवार सुबह शव नदी की किनारे उसका शव मिला है. पूरे मामले पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही हैं. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया है कि शव मिलने की सूचना पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी है. पहचान बाद कागजी प्रक्रिया कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. जहां पोस्टमार्टम बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. शरीर पर जख्म के निशान से पिटाई से मौत से की बात कही जा रही है. परिजनों के लिखित आवेदन पर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
