पेंशनर समाज ने मनायी शिवाजी और महाराणा प्रताप की जयंती
Nawada News.हिसुआ नगर पर्षद के ब्रह्मर्षि कॉलोनी स्थित पेंशनर समाज भवन में सोमवार को बुजुर्गों ने शिवाजी और महाराणा प्रताप की जयंती मनायी.
By Vikash Kumar |
June 16, 2025 10:01 PM
प्रतिनिधि, हिसुआ.
...
हिसुआ नगर पर्षद के ब्रह्मर्षि कॉलोनी स्थित पेंशनर समाज भवन में सोमवार को बुजुर्गों ने शिवाजी और महाराणा प्रताप की जयंती मनायी. सेवानिवृत प्राचार्य प्रो गणेश शर्मा, प्रो विजय कुमार, सेवानिवृत बीसीओ युगल किशोर राम ने अपने-अपने विचार रखे. अध्यक्षता पेंशनर समाज के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद ने की. दोनों महापुरुषों की तस्वीर पर फूल-माला अर्पण करने के बाद उनकी देश की देन को रेखांकित किया गया. वक्ताओं ने कहा कि छत्रपति शिवाजी भारत के महान राजा और रणनीतिकार थे. पश्चिम भारत में उन्होंने हिन्दवी स्वराज की नींव रखी. मुगल साम्राज्य के शासक औरंगजेब से संघर्ष किया. 1674 में उनका राज्याभिषेक हुआ और वे छत्रपति बने. ये अनुशासित सेवा, कुशल, योग्य और प्रगतिशील प्रशासन के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने समर विद्या में महारथ हासिल की. महाराणा प्रताप मेवाड़ में सिसोदिया राजवंश के राजा थे. वीरता, शौर्य त्याग, दृढता और पराक्रम के लिए ये अमर हैं. उन्होंने अकबर की अधीनता स्वीकार नहीं की और कई सालों तक संघर्ष किया. वक्ताओं ने कई संदर्भों से उनकी वीरता को याद किया. मौके पर देवनंदन सिंह सहित पेंशनर समाज के लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है