छठी मईया के गीतों से वातावरण बना रहा भक्तिमय

मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ ही छठ संपन्न हो गया

By VISHAL KUMAR | October 28, 2025 7:32 PM

पकरीबरावां. मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ ही छठ संपन्न हो गया. पकरीबरावां प्रखंड के विभिन्न घाटों पर व्रतियों ने उगते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित कर अपने परिवार की सुख-शांति, समृद्धि और जनकल्याण की कामना की. इसके बाद प्रसाद ग्रहण कर व्रतियों ने 36 घंटे का निर्जला व्रत तोड़ा. रास्ते से घाट तक छठ मईया के गीतों से वातावरण भक्तिमय बना रहा. पकरीबरावां का बड़ी तालाब, ढोढ़ा छठ घाट सहित विभिन्न गांवों के तालाबों और नदी किनारों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. जगह-जगह ऐसा दृश्य प्रतीत हो रहा था मानो आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा हो. घाटों पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. गहरे घाटों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गयी थी. पुलिस अधिकारी व जवान लगातार निगरानी करते रहे. धमौल थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार अपने दल बल के साथ विभिन्न घाटों का निरीक्षण करते नजर आये, वहीं पकरीबरावां थाना क्षेत्र में इंस्पेक्टर रंजन चौधरी टीम सहित मुस्तैद रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है