नदी में डूबने से किशोर की मौत

मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के डोहरा पंचायत के चौरमा गांव निवासी विपिन साव के 16 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार बताया गया

By VISHAL KUMAR | October 23, 2025 7:18 PM

नारदीगंज. पंचाने नदी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के डोहरा पंचायत के चौरमा गांव निवासी विपिन साव के 16 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार बताया गया. मृतक पंचाने नदी में स्नान करने गया था,उसी दौरान डूबने से मौत हो गया. घटना फलडु गांव के समीप पंचाने नदी में गुरुवार को दोपहर की है. घटना की सूचना पर स्वजन समेत अन्य ग्रामीण पहुंचे. उसके बाद डूबे हुए बालक को खोजने में लगे हुए हैं. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष राहुल अभिषेक, अपर थानाध्यक्ष आदित्य कुमार समेत सीआरपीएफ के जवान पहुंचे. उसके बाद गोताखोर टीम भी पहुंची और मृतक के शव के खोजबीन में जुट गई. काफी मशक्कत के बाद तीन घंटे के बाद शव को पंचाने नदी से बरामद किया गया. तत्पश्चात पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया. घटना की खबर मिलते ही स्वजन व शुभचिंतकों में मातम छा गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था. वह अपने कई साथियों के साथ गांव के निकट पंचाने नदी में स्नान करने के लिए गया था, तभी वह गहरे पानी में चला गया. वहां पर रहे लोगों ने शोर मचाने लगा, तब काफी संख्या में लोग जुटे और नदी में कूदकर खोजने लगे. पीड़ित परिवार ने आपदा प्रबंधन कोष से क्षतिपूर्ति की मांग विभागीय अधिकारियों से की है. मृतक एक भाई और एक बहन था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है