सिगरेट निर्माण फैक्ट्री में जांच करने पहुंची वाणिज्य कर विभाग की टीम

Nawada News.बुधवार को देऱ शाम हिसुआ के हदसा गांव में संचालित सिगरेट निर्माण फैक्ट्री में टैक्स चोरी के मामले की जांच करने वाणिज्य कर विभाग की टीम पहुंची.

By Vikash Kumar | June 18, 2025 9:15 PM

फोटो कैप्शन- जांच करते वाणिज्य विभाग के अधिकारी और सीओ, एसआई आदि

हिसुआ.

बुधवार को देऱ शाम हिसुआ के हदसा गांव में संचालित सिगरेट निर्माण फैक्ट्री में टैक्स चोरी के मामले की जांच करने वाणिज्य कर विभाग की टीम पहुंची. हाई स्कूल हदसा और महादलित टोले के बगल में स्थित एक परिसर में सिगरेट निर्माण का कार्य किया जाता है. जांच टीम में वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी डीसीएसटी रवीश कुमार सिंह, सह एससीएसटी राजकिशोर सिंह, एसीएसटी रधाना रविन्द्र, सीओ हिसुआ डॉ सुमन सौरभ, एसआइ धनवीर कुमार, राजस्व कर्मचारी सोनु कुमार आदि थे. बताया कि उक्त स्थल पर लगातार सिगरेट निर्माण का काम चल रहा है. लेकिन, टैक्स और जीएसटी की चोरी की आशंका है. देर शाम तक अधिकारियों ने बनने वाले सिगरेट के ब्रांड और टैक्स के कागजातों को देखा. कई मुद्दों पर टीम रात तक जांच करती रही. हालांकि पूरी बातों का खुलासा अभी नहीं किया गया. लेकिन, अधिकारियों ने बताया कि जांच के बाद एफआइआर दर्ज की जायेगी. टैक्स चोरी का मामला सामने है. विदित हो कि कई साल पहले उक्त परिसर में विभिन्न ब्रांड के सिगरेट बरामद किये गये थे. तब फैक्ट्री को सील कर दिया गया था. कई माह तक निर्माण का काम ठप रहा था. उक्त परिसर में अन्य अपराधियों के द्वारा एक बार गोली-बारी की घटना के अंजाम भी दिया गया था. कई बार गांव के लोगों ने उक्त स्थल पर सिगरेट फैक्ट्री के होने का विरोध भी किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है