सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए छात्राओं को लगा टीका

NAWADA NEWS.मध्य विद्यालय गोविंदपुर में शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदपुर की ओर से नौ से 14 वर्ष आयु वर्ग की बालिकाओं के लिए सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए विशेष टीकाकरण अभियान चलाया गया.

By JAVED NAJAF | August 30, 2025 4:30 PM

प्रतिनिधि, गोविंदपुर

मध्य विद्यालय गोविंदपुर में शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदपुर की ओर से नौ से 14 वर्ष आयु वर्ग की बालिकाओं के लिए सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए विशेष टीकाकरण अभियान चलाया गया. इस दौरान कुल 100 बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर निरोधी टीका लगाया गया. टीकाकरण अभियान का नेतृत्व डॉ. रविंद्र कुमार विश्वकर्मा ने किया. उनके साथ स्वास्थ्य प्रबंधक अतुल राजू, एएनएम रेखा कुमारी एवं मंजीता कुमारी, फार्मासिस्ट प्रमोद कुमार और डेटा एंट्री ऑपरेटर संजय कुमार उपस्थित थे. विद्यालय की ओर से प्रधानाध्यापक डॉ. रवि शंकर कुमार, वरीय शिक्षक ओम हरि पासवान और सुनील कुमार ने कार्यक्रम के प्रबंधन और व्यवस्था में सक्रिय भूमिका निभायी. स्वास्थ्य प्रबंधक अतुल राजू ने जानकारी दी कि यह टीका बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर जैसी घातक बीमारी से सुरक्षा प्रदान करता है. उन्होंने बताया कि टीका दो डोज में लगाया जाता है. पहला डोज शनिवार को दिया गया है और दूसरा डोज 6 महीने बाद लगाया जायेगा. उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपनी बच्चियों को समय पर यह टीका अवश्य लगवायें, ताकि भविष्य में इस गंभीर बीमारी से बचाव हो सके. इस अवसर पर विद्यालय परिसर में जागरूकता अभियान भी चलाया गया, जिसमें सर्वाइकल कैंसर के कारण, लक्षण और बचाव के उपायों की जानकारी दी गई. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षक एवं अभिभावक चिकित्सा टीम की इस पहल से संतुष्ट दिखे और उनके प्रयासों की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है