सिरदला प्रखंड कार्यालय निर्माण विवाद सुलझा, खंडहर भवन में ही नया भवन बनेगा
NAWADA NEWS.सिरदला प्रखंड कार्यालय के नये भवन निर्माण को लेकर पिछले कई महीनों से जारी विवाद आखिरकार सोमवार को सुलझ गया. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित एकमात्र खेल मैदान में निर्माण कार्य शुरू किए जाने पर ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने पहले ही कड़ा विरोध जताया था.
विधायक की पहल पर खेल मैदान सुरक्षित रखने पर बनी सहमति प्रतिनिधि, सिरदला सिरदला प्रखंड कार्यालय के नये भवन निर्माण को लेकर पिछले कई महीनों से जारी विवाद आखिरकार सोमवार को सुलझ गया. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित एकमात्र खेल मैदान में निर्माण कार्य शुरू किए जाने पर ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने पहले ही कड़ा विरोध जताया था. प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद इसका असर भी दिखा. ग्रामीणों के विरोध के बाद कई वरीय पदाधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया था. विवाद बढ़ता देख रजौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक विमल राजवंशी ने स्वयं हस्तक्षेप किया. सोमवार को उन्होंने ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ लंबी चर्चा की. विचार–विमर्श के बाद यह सहमति बनी कि खेल मैदान के अंदर भवन निर्माण नहीं किया जायेगा. मैदान को यथावत सुरक्षित रखा जायेगा, ताकि क्षेत्र के युवाओं का एकमात्र खेल स्थल प्रभावित नहीं हो. सहमति के तहत यह तय किया गया कि प्रखंड कार्यालय परिसर में मौजूद पुराने खंडहरनुमा 5 से 6 भवनों को तोड़ा जायेगा. साथ ही कुछ पुराने पेड़-पौधों को हटाकर परिसर की सफाई कराई जायेगी. इसी स्थान पर नये प्रखंड कार्यालय भवन का निर्माण किया जायेगा. भवन निर्माण विभाग के एसडीओ, इंजीनियर और प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपेश कुमार ने भी इस निर्णय पर सहमति जतायी. विधायक विमल राजवंशी ने कहा कि उन्हें लगातार शिकायत मिल रही थी कि खेल मैदान में भवन बनाया जा रहा है, जिससे युवाओं की खेल गतिविधियों पर असर पड़ेगा. इसके बाद उन्होंने दो बार स्थल का निरीक्षण भी किया था. उन्होंने कहा कि अब सभी की सहमति से यह स्पष्ट हो गया है कि मैदान के अंदर निर्माण नहीं होगा. हां, आवश्यकता पड़ने पर मैदान के किनारे के थोड़ा हिस्से का उपयोग हो सकता है, लेकिन इससे खेल मैदान को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि पुराने भवनों को तोड़ने और पेड़-पौधे हटाने के लिए जिला पदाधिकारी से अनुमति ली जायेगी. साथ ही संबंधित विभागों से विधि अनुसार प्रक्रिया पूरी की जायेगी, ताकि निर्माण कार्य बिना किसी विवाद के संपन्न कराया जा सके. विधायक की पहल पर समाधान निकलने से ग्रामीण और जनप्रतिनिधियों ने राहत की सांस ली और इसके लिए उनका धन्यवाद किया. मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि पप्पू कुमार, पूर्व सरपंच विश्वसूत्र अध्यक्ष रामविलास वर्मा, साधु यादव, राज गुप्ता, भवन निर्माण विभाग के पदाधिकारी, पीओ दीपेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
